बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना की सड़कों से हटेंगी पुरानी मिनी डीजल बसें, 43 बसों को सीएनजी में कन्वर्ट करने की मिली अनुमति - ईटीवी न्यूज

पटना नगर निगम क्षेत्र में निजी डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन के लिए आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन कर लिया गया है. पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन किया जायेगा. इससे प्रदूषण में कमी आयेगी.

Operation of CNG buses in Patna
Operation of CNG buses in Patna

By

Published : Dec 20, 2021, 10:37 PM IST

पटना:पटना नगर निगम (Patna Municipal Corporation) क्षेत्र में परिचालित निजी मिनी डीजल बसों की जगह अब सीएनजी बसों का परिचालन (Operation of CNG buses in Patna) किया जाएगा. इसके लिए निजी डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन के आये 50 आवेदनों में से 43 का चयन जिला स्तरीय चयन समिति द्वारा कर लिया गया है. परिवहन मंत्री शीला कुमारी (Transport Minister Sheela Kumari) ने बताया कि पटना शहरी क्षेत्र में डीजल की जगह सीएनजी बसों के परिचालन से प्रदूषण में कमी आयेगी. इसका परिचालन नगर सेवा के निर्धारित रूटों पर किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: यात्रा की सियासत: एक समाज सुधार के लिए तैयार.. तो दूसरे को चाहिए रोजगार, जनता को किसका इंतजार?

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Transport Secretary Sanjay Kumar Agrawal) ने बताया कि पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालित 50 निजी डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी बसों से प्रतिस्थापन का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके लिए विभाग द्वारा 28 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित किये गये थे. 50 में से 43 का चयन किया गया है. शेष 7 बसों के लिए पुनः आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. पटना नगर निगम क्षेत्र में परिचालित निजी डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन पर अनुदान के लिए 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

परिवहन सचिव ने बताया कि सीएनजी बसें एक कलर और एक डिजाइन की होगी. सभी सीएनजी बसें 24 सीटर की हैं. निजी डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन संबंधित स्वीकृति पत्र का वितरण जिला स्तर पर किया जाएगा. इसके लिए जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें: जीतन राम मांझी की बढ़ी मुश्किलें: पंडितों पर टिप्पणी को लेकर बिहार के कई जिलों में परिवाद दायर

पटना शहरी क्षेत्र में परिचालित डीजल मिनी बसों को नए सीएनजी मिनी बसों से प्रतिस्थापन के बाद यदि पटना शहरी क्षेत्र में बस चलाते पकड़े गए तो बस मालिक पर कार्रवाई की जाएगी. बस मालिक से भुगतान की गई अनुदान राशि वसूल की जाएगी. इसके लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा. पटना नगर निगम क्षेत्र में डीजल चालित निजी मिनी बसों की जगह नए सीएनजी मिनी बसों की खरीद के लिए अधिकतम प्रति बस 7.50 लाख रुपए का अनुदान दिया जा रहा है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि पटना से चरणवार सरकारी व निजी क्षेत्र के डीजल चालित बसों को सीएनजी बस से प्रतिस्थापन किया जायेगा. इसके लिए राज्य सरकार योजना लाई है. परिवहन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा 70 सीएनजी बसों का परिचालन किया जा रहा है. आगे इसकी संख्या और बढ़ाई जाएगी. इससे लोगों को काफी फायदा हो रहा है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details