पटना: बिहार पंचायत चुनाव 2021 (Bihar Panchayat Election ) के 9वें चरण का मतदान आज हो रहा है. बिहार के 35 जिलों के 53 प्रखंड में मतदान (53 Blocks of 35 Districts) सुबह 7 बजे से जारी है. शांतिपूर्ण मतदान के लिए 42000 सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है. इनमें पुलिस पदाधिकारी, विशेष सशस्त्र पुलिस, सैप, बिहार सैन्य पुलिस, जिला पुलिस बल और होमगार्ड के जवान शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़ें- Bihar Panchayat Result: 22 साल की उम्र में मुखिया बनीं अंजनी, राम धनाव पंचायत से दर्ज की जीत
बिहार के 875 पंचायत में चुनाव हो रहा हा. इसके लिए 7754 भवनों में 12378 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इनमें 554 नक्सल प्रभावित मतदान भवन नक्सल प्रभावित है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के लिए पुलिस मुख्यालय की ओर से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गई है. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार पंचायत चुनाव पर बोले (ADG Jitendra Singh Gangwar) पहले के 8 चरणों शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराया जा चुका है. ठीक उसी प्रकार से यह चरण भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जा रहा है.