बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजस्वी, जगदानंद सहित 34 RJD नेताओं को मिली जमानत

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस में प्रदर्शन को लेकर हुए बवाल को तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह समेत कई विधायकों के खिलाफ सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. अब इन सब को जमानत मिल गई है.

34 RJD leaders get bail
34 RJD leaders get bail

By

Published : Aug 8, 2020, 1:17 PM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और आरजेडी के कई नेताओं ने लॉकडाउन उल्लंघन मामले में जमानत ले ली है. इन पर 29 मई को राजधानी के सचिवालय थाना में केस संख्या 64/20 के तहत लॉकडाउन अधिनियम उल्लंघन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं करने का आरोप था.

गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस से जुड़ा मामला
पूरा मामला गोपालगंज ट्रिपल मर्डर केस से जुड़ा है. इस मामले के मुख्य आरोपी जेडीयू विधायक अमरेंद्र उर्फ पप्पू पांडे की गिरफ्तारी की मांग पर तेजस्वी, जगदानंद समेत पार्टी के कई दिग्गज नेता प्रदर्शन कर रहे थे. तेजस्वी लॉकडाउन के दौरान ही अपने सभी विधायकों को लेकर पटना से गोपालगंज रवाना होने वाले थे. पार्टी के तमाम विधायक भी राबड़ी आवास पर पहुंच चुके थे.

राबड़ी आवास के बाहर प्रदर्शन( फाइल)

गोपालगंज जाने को लेकर बवाल
तेजस्वी यादव के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने सभी विधायकों के साथ गोपालगंज जाने को लेकर बवाल किया था. इस दौरान राबड़ी आवास के बाहर जिला प्रशासन ने भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की थी. पुलिस वालों और आरजेडी नेताओं के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. प्रशासन ने न्हें गोपालगंज जाने की इजाजत नहीं दी. इसके बाद तेजस्वी यादव ने विधानसभा जाकर स्पीकर से मिलने की मांग रखी थी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज
पूरे मामले में हुए बवाल को लेकर तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह समेत कई विधायकों के खिलाफ सचिवालय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी. लॉकडाउन उल्लंघन से जुड़ी इस एफआईआर मामले में ही इन सब को जमानत मिल गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details