बिहार

bihar

ETV Bharat / city

29 November Gold Price: पटना में सोने और चांदी की कीमत, जानें क्या है रेट - Gold And Silver Rate

सोने की बाजार कीमत ( Gold And Silver Rate ) सोने की शुद्धता के साथ साथ मेकिंग चार्ज, वजन और जीएसटी के आधार पर तय की जाती है. पढ़ें पूरी खबर...

पटना में सोने और चांदी की कीमत
पटना में सोने और चांदी की कीमत

By

Published : Nov 29, 2021, 10:54 AM IST

पटना :बिहार में इन दिनों सोने की खरीदारीजमकर हो रही है. सोने की कीमतों (Gold Prices in Patna) में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लग्न के सीजन में सोने की मांग बढ़ी है. पटना में आज 24 कैरेट सोने की (Gold And Silver Prices) कीमत 48,680 रुपया प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 44,623 प्रति 10 ग्राम है. वहीं चांदी 63,470 रुपये प्रति किलो है.

ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back

राजधानी पटना में विगत 1 सप्ताह से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली है. चांदी 63470 प्रति किलो है. पटना बाकरगंज सर्राफा बाजार के संघ अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पर्व-त्योहार के साथ-साथ लग्न के सीजन में भी सोने-चांदी की खपत ज्यादा हो जाती है.

ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'

अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस हिसाब से मूल्य तय किया जाता है उसी हिसाब से सोने और चांदी की कीमत तय होती है. उन्होंने बताया कि लगभग 50,000 सोना और 65,000 रुपये चांदी की कीमत पहुंच चुकी है. बता दें कि सर्रफा बाजार में सोने और चांदी का रेट दिसंबर माह तक इसी तरह उतार से चढ़ाव देखने को मिलेगा. शादी का सीजन है और लगन के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ा जाती है.

ग्राहक सर्राफा बाजार में पहुंचकर अपनी सुविधा अनुसार 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की निर्मित वस्तुओं की खरीदारी कर रहे हैं. सर्राफा बाजार शादी विवाह के सीजन में काफी गुलजार रहता है. फिलहाल पटना में सोने चांदी के अधिकांश दुकानदार हाल मार्क सोने ही बेच रहे हैं. दुकानदार का मानना है कि 22 कैरट में भी शुद्ध सोने की बिक्री कर रहे हैं. लोग भी इसे खरीद रहे हैं. फिलहाल चांदी के गहने का भी पटना के बाजारों में काफी डिमांड है. शादी विवाह के गिफ्ट देने के लिए लोग इसे आभूषण का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करते है.
नोटः ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details