पटना: रविवार को बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) के 28 नए मामले सामने आए हैं. पटना में सर्वाधिक 10 नए मरीज मिले हैं. वहीं, गया में कोरोना संक्रमण के 9 मामले पाये गये हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 1,34,279 सैंपलों की जांच हुई जिसमें 28 नए संक्रमित मिले हैं. पटना में एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है जो सूबे में सर्वाधिक है. प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी प्रतिशत 98.32% है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Boiler Blast: गृह विभाग के मुख्य सचिव और ATS के एडीजी ने लिया घटनास्थल का जायजा
राजधानी पटना में 10 नए मामले सामने आए हैं. संक्रमितों में 6 पुरुष और 4 महिलाएं शामिल हैं. इनमें बाकरगंज इलाके का एक 18 साल से कम उम्र का किशोर भी शामिल है. पटना में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Patna) के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है. कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.