पटना:बिहार में इन दिनों सोने की खरीदारीजमकर हो रही है. सोने की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. लग्न के सीजन में सोने की मांग बढ़ी है. पटना में आज 24 कैरेट सोने की कीमन 49,900 रुपया प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 48,000 प्रति 10 ग्राम है. वहीं, चांदी 65,000 रुपये प्रति किलो है.
ये भी पढ़ें-जेल में बंद बाहुबली सतेंद्र सिंह की पत्नी जीती चुनाव, समर्थकों ने कहा- Tiger Is Back
राजधानी पटना में विगत 1 सप्ताह से सोने और चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पटना में चांदी में भी उछाल देखने को मिली है. चांदी 65000 प्रति किलो है. पटना बाकरगंज सर्राफा बाजार के संघ अध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पर्व-त्योहार के साथ-साथ लग्न के सीजन में भी सोने-चांदी की खपत ज्यादा हो जाती है.
ये भी पढ़ें-ETV भारत से बोले सुरजेवाला, 'कांग्रेस का विकल्प नहीं बन सकतीं ममता, प्रियंका पर पार्टी को पूरा भरोसा'
अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिस हिसाब से मूल्य तय किया जाता है उसी हिसाब से सोने और चांदी की कीमत तय होती है. उन्होंने बताया कि लगभग 50,000 सोना और 65,000 रुपये चांदी की कीमत पहुंच चुकी है. बता दें कि सर्रफा बाजार में सोने और चांदी का रेट दिसंबर माह तक इसी तरह उतार से चढ़ाव देखने को मिलेगा. शादी का सीजन है और लगन के सीजन में सोने और चांदी की डिमांड बढ़ा जाती है.