पटनाःस्वास्थ्य विभाग एक्यूट इंसेफेलाइटिस सिंड्रोम (Acute Encephalitis Syndrome ) से बचाव और उसके उपचार को लेकर पुख्ता तैयारी कर रहा है. एईएस प्रभावित 12 जिलों (AES Affected 12 Districts) में विभाग की ओर से स्वास्थ्य केंद्रों पर 24 घंटे डॉक्टर और नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित कराई जा रही है. इन कर्मियों की उपस्थिति पर नजर रखने के लिए मोबाइल पर अपडेटेड दर्पण प्लस मोबाइल एप (Darpan Plus Mobile APP) इंस्टॉल कराया जा रहा है. दर्पण प्लस एप से स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति दर्ज की जाएगी.
पढ़ें-मुजफ्फरपुर के बाद AES का सबसे बड़ा क्लस्टर बना गया, ANMMCH में बनाया गया स्पेशल वार्ड
डॉक्टरों की उपस्थिति की निगरानीः शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि विभाग राज्य के एईएस से अधिक प्रभावित 12 जिलों के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर सातों दिन चौबीसों घंटे स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक कार्रवाई कर रहा है ताकि एईएस से ग्रसित मरीजों का समय पर उपचार कर उन्हें जल्द स्वस्थ किया जा सके. मंगल पांडे ने कहा है कि एईएस प्रभावित सभी जिलों के सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों में एईएस बीमारी से ग्रसित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलते रहे, इसके लिए विभाग सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर उपाधीक्षक, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, विशेषज्ञ चिकित्सक और सामान्य चिकित्सक की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने पर विशेष जोर दे रहा है.