पटनाः लोक आस्था का महापर्व छठ (Chhath Puja) की शुरुआत नहाए खाए के साथ आज शुरू है. महापर्व देश ही नहीं विदेशों में धूमधाम से मनाया जा रहा है. वहीं राजधानी पटना के आदर्श केंद्रीय कारा बेउर (BEUR JAIL PATNA ) में छठ पूजा को लेकर काफी उत्साह है. जेल में बंद कुल 23 कैदी इस बार छठ पूजा कर रहे हैं. इनमें 14 महिलाएं और पुरुष बंदी शामिल हैं.
इन्हें भी पढ़ें- नहाय खाय के साथ छठ व्रत की शुरुआत, जानिए क्या किया जाता है आज के दिन
बेउर जेल प्रशासन की ओर से मिल रही जानकारी के अनुसार छठ को लेकर बेऊर जेल में तैयारी पूरी कर ली गई है. छठ करने वाले बंदियों के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की गई है. महिला और पुरुष के लिए अलग-अलग तालाब की व्यवस्था कैंपस में तैयार हो चुका है. जेल प्रशासन ने पूजन सामग्री के साथ नहाए-खाए आदि के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं दी जा रही है.