बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Agnipath Protest : बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनें रद्द, यहां देखें पूरी लिस्ट - agneepath scheme army

बिहार में अग्निपथ स्कीम को लेकर शनिवार को भी प्रदर्शन और आगजनी की घटनाएं (Protest Over Agnipath Scheme) हुई है. जिसके बाद बिहार में मध्यपूर्व रेलवे की 22 ट्रेनें रद्द (Indian Railways cancels trains) की गई और की ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है. यहां देखें पूरी लिस्ट

बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनें रद्द
बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनें रद्द

By

Published : Jun 18, 2022, 12:10 PM IST

पटना:केंद्र सरकार की 'अग्निपथ योजना' को लेकर विरोध प्रदर्शन (Agnipath Recruitment Scheme) अभी भी जारी है. बिहार के कई जिले में लोग सड़कों पर उतर चुके हैं. आगजनी और पत्थरबाजी की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. ऐसे में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन से रेल सेवाएं बुरी तरह प्रभावित हुई हैं. हालात को देखते हुए रेल प्रशासन ने बिहार से गुजरनेवाली 22 ट्रेनों को रद्द (22 trains cancelled in Bihar) कर दिया है. कुछ ट्रेनों को टर्मिनेट भी किया गया है.

ये भी पढ़ें:Agnipath protest : बिहार में फूंका ट्रक-बस, यूपी में बस में लगाई आग

22 ट्रेनें रद्द, 5 का आंसिक समापन : इस बीच, पूर्व मध्य रेल की 22 ट्रेनें रद्द कर दी गयी है तो 29 ट्रेनें प्रभावित (Cancelled Trains Today) हुई है. 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल भी किया गया है. बताया जाता है कि, समस्तीपुर रेल मंडल ने 6 पैसेंजर और एक एक्सप्रेस ट्रेन को रद्द कर दिया है. सहरसा से नई दिल्ली को जाने वाली वैशाली एक्सप्रेस को 8 घंटे के लिए रीशेड्यूल किया गया. इसके अलावे कई ट्रेनें अलग-अलग स्टेशनों पर रुकी हुई हैं. जो ट्रेनें रद्द की गई है और जिन्हें रीशेड्यूल किया गया है. ऐसे में अगर आप आज ट्रेन से ट्रैवल करने वाले हैं तो रद्द, रीशेड्यूल और डायवर्ट ट्रेनों की लिस्ट जरूर चेक कर लें.

बिहार से गुजरनेवाली ये ट्रेनें रद्द : 13250 भभुआ रोड-पटना एक्सप्रेस, 12568 पटना-सहरसा एक्सप्रेस, 15283 मनिहारी-जयनगर एक्सप्रेस, 12567 सहरसा-पटना एक्सप्रेस, 03277 दानापुर-रघुनाथपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03203 पटना-डीडीयू मेमू पैसेंजर स्पेशल, 03278 रघुनाथपुर-पटना मेमू पैसेंजर स्पेशल, 05275 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05243 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05221 सहरसा समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 05278 समस्तीपुर-सहरसा पैसेंजर स्पेशल, 05511 समस्तीपुर-सोनपुर पैसेंजर स्पेशल, 05257 मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज पैसेंजर स्पेशल

रद्द की गई ट्रेनें : 03373 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, 03338 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, 03365 पटना-गया पैसेंजर स्पेशल, 03340 गया-पटना पैसेंजर स्पेशल, 05287 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैसेंजर स्पेशल, 05548 सहरसा-लहेरियासराय पैसेंजर स्पेशल, 05547 लहेरियासराय-सहरसा पैसेंजर स्पेशल, 05533 दरभंगा-जयनगर पैसेंजर स्पेशल, 05534 जयनगर-दरभंगा पैसेंजर स्पेशल

आंशिक समापन/प्रारंभ कर चलायी जाने वाली ट्रेनें : 05244 समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन इमली में, 05239 पूर्णिया सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन दौरभ मधेपुरा में, 05276 समस्तीपुर-सहरसा डेमू पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन सोनबरसा कचहरी में, 05258 नरकटियागंज-मुजफ्फरपुर स्पेशल पैसेंजर स्पेशल का आंशिक समापन मझौलिया में, 15284 जयनगर मनिहारी एक्स्प्रेस का आंशिक समापन मानसी में.

ये भी पढ़ें:Agnipath Scheme Protest: संजय जायसवाल के घर में ऐसे घुसे उपद्रवी, डरा देगा ये वीडियो

ये भी पढ़ें:अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री परेशान, विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हजारों लोग

'अंग्निपथ स्कीम' से क्यों नाराज है छात्र : दरअसल, 2020 से आर्मी अभ्यर्थियों की कई परीक्षाएं हुई थी. किसी का मेडिकल बाकी था तो किसी का रिटेन. ऐसे सभी अभ्यर्थियों की योग्यता एक झटके में रद्द कर दी गई. पहले ये नौकरी स्थाई हुआ करती थी. मतलब सरकारी नौकरी का ख्वाब इससे नौजवान पूरा करते थे. नई स्कीम की तहत बताया गया कि अब चार साल की नौकरी होगी. इसमें सिर्फ 25 प्रतिशत अग्निवीरों को स्थाई किया जाएगा. 75 प्रतिशत चार साल बाद रिटायर हो जाएंगे. उनको पेंशन समेत बाकी सुविधाएं नहीं मिलेंगी. बिहार जैसे राज्य में जहां ज्यादातर युवाओं का एक ही लक्ष्य कह लीजिए या सपना सरकारी नौकरी होता है, ऐसे में सपना टूटता देख छात्र सड़कों पर उतर गए.

क्या है अग्निपथ योजना ? :आइये जानते है कि आखिर क्या है अग्निपथ योजना (what is agneepath scheme) केंद्र की अग्निपथ योजना के तहत इस साल 46 हजार युवाओं को सहस्त्र बलों में शामिल किया जाना है. योजना के मुताबिक युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी और उन्हें ‘अग्निवीर’ कहा जाएगा. अग्निवीरों की उम्र 17 से 23 वर्ष के बीच होगी और 30-40 हजार प्रतिमाह वेतन मिलेगा. योजना के मुताबिक भर्ती हुए 25 फीसदी युवाओं को सेना में आगे मौका मिलेगा और बाकी 75 फीसदी को नौकरी छोड़नी पड़ेगी.

Note: कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक करने के लिए सबसे पहले enquiry.indianrail.gov.in/mntes/ की वेबसाइट पर विजिट करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details