पटना: पूरे देश में 14 अप्रैल को लॉक डाउन के 21 दिन पूरा होंगे.प्रदेश की सरकार ने दो दिन पहले ही राज्य में लॉक डाउन की घोषणा कर दी थी, लिहाजा बिहार में लॉक डाउन के 21 दिन पूरे हो चुके हैं. प्रशासन की तरफ से इस लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए लगातार कोशिश जारी है. इस वजह सेराजधानी की सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही ना के बराबर है. पटना केे प्रमुख ओवर ब्रिज पर सुनसान सा नजारा दिख रहा है.
पटना में Lockdown का 21 वां दिन, हर जगह पसरा रहा सन्नाटा - lock down
रविवार पटना में लॉक डाउन का 21 वां दिन रहा. राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके मीठापुर, करबिगहिया, आर ब्लॉक और स्टेशन के साथ तारामंडल की ओर जाने वाली सड़क को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज पर भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है.
मीठापुर, करबिगहिया और स्टेशन को जोड़ने वाला पुल सुनसान
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को लेकर पिछले 21 दिनों से बिहार में लॉक डाउन है. जनता कर्फ्यू को जोड़ दें तो 22 दिन से लोग घरों में बंद हैं. अधिकांश दुकाने भी बंद हैं, सड़के सुनसान सी है और हर जगह कर्फ्यू सा नजारा दिख रहा है. राजधानी के सबसे व्यस्त इलाके मीठापुर, करबिगहिया, आर ब्लॉक और स्टेशन के साथ तारामंडल की ओर जाने वाली सड़क को जोड़ने वाले ओवर ब्रिज पर भी हर तरफ सन्नाटा पसरा है. 14 अप्रैल को लॉक डाउन की अवधि पूरी होने वाली है. लेकिन, पीएम मोदी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई राज्यों ने लॉक डाउन बढ़ाने की मांग की है. पंजाब, उड़ीसा सहित कुछ राज्यों ने 30 अप्रैल तक लॉक डाउन बढ़ा भी दिया है. बिहार में भी सिवान और अन्य कुछ जिलों के कारण लॉक डाउन बढ़ना लगभग तय माना जा रहा है.
38 में से 11 जिले में मिले हैं कोरोना पॉजिटिव
राज्य में अब तक 6676 सैंपल की जांच हो चुकी है और उसमें 64 कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज मिले हैं. 37 का अभी भी इलाज चल रहा है. 26 लोग पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं. अब तक राज्य के 38 में से 11 जिले में कोरोना संक्रमित मरीज मिले चुके हैं.