बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सरकारी कर्मियों के लिए खुशखबरी... एक मुश्त होगा DA का भुगतान... नीतीश कैबिनेट ने लगाई मुहर - Nitish cabinet

सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक हुई. बैठक में 21 प्रस्ताओं पर मुहर लगाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

21 agenda stamped in Bihar cabinet meeting
21 agenda stamped in Bihar cabinet meeting

By

Published : Sep 22, 2021, 6:11 PM IST

Updated : Sep 22, 2021, 7:08 PM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) आज कैबिनेट की बैठक ( Cabinet Meeting ) की. बैठक में 21 अहम प्रस्ताओं पर पर मुहर लगी है. कैबिनेट की इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. नीतीश सरकार ने एकमुश्त बकाया डीए का भुगतान करने का निर्णय लिया है.

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर महीने में जुलाई और अगस्त महीने के वेतन के साथ बकाया डीए का भुगतान किया जायेगा. साथ ही कैलेंडर 2022 पर भी हरी झंडी दे दी गई है. बिहार सरकार के कार्यालयों में अवकाश और NIA की छुट्टी पर मुहर लगी है.

ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव को लेकर नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, वोटिंग और काउंटिंग की होगी Live Webcasting

कैबिनेट की बैठक में शिक्षा विभाग कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए मौजूदा शैक्षिक सत्र में भी राज्य के सरकारी और सरकार संपोषित विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की लाभुक योजना की राशि प्रदान करने में उपस्थिति की अनिवार्यता को लगातार दूसरे साल भी शिथिल कर दिया है. इसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है.

ये भी पढ़ें- Bihar Panchayat Election: थम गया पहले चरण के प्रचार का शोर, जानें कब और किन प्रखंडों में होगा मतदान

गौरतलब है कि साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति समेत शिक्षा विभाग की अन्य लाभुक योजनाओं की राशि पाने के लिए पूर्व से ही 75 फीसदी कक्षा में उपस्थिति की अनिवार्यता लागू है. पिछले साल कोरोनाकाल में स्कूलों के बंद रहने के कारण इस अनिवार्यता को सरकार ने शिथिल किया गया था. ऐसे में अब लगातार दूसरे साल भी इसमें ढील दी गई है.

Last Updated : Sep 22, 2021, 7:08 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details