बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गर्लफ्रेंड से मिलने पिस्टल के साथ गोलघर पहुंचा, पुलिस ने पकड़ा तो... - पटना टाउन डीएसपी अशोक कुमार सिंह

पटना में कई जघन्य कांडों (Crime In Patna) के आरोपी को पटना पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया. उस समय युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने अपने दोस्त के साथ पहुंचा था. पुलिस ने उसके दोस्त को भी गिरफ्तार कर लिया है. पढ़ें पूरी खबर..

गांधी मैदान थाना
गांधी मैदान थाना

By

Published : Aug 8, 2022, 10:09 PM IST

पटनाःबिहार की राजधानी पटना में एक देसी पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ 2 युवकों को गिरफ्तार किया (2 Youth Arrested In Patna) है. इनकी गिरफ्तारी गांधी मैदान थाना (Gandhi Maidan Police ) क्षेत्र के गोलघर परिसर के अंदर से की गई है. गिरफ्तार रणधीर कुमार नाम के युवक की कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ. वहीं उसके साथ सोनू कुमार नामक उसके साथी को भी गिरफ्तार किया गया. पटना टाउन डीएसपीअशोक कुमार सिंह (Patna Town DSP Ashok Kumar Singh) ने बताया कि रणधीर के बयान को सत्यापित कर आगे की कार्रवाई में पुलिस जुट गई है.

पढ़ें-पटना गोलघर के स्वर्णिम 235 साल, जानें खासियत

"पटना के गांधी मैदान थाने की पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की शाम को गोलघर पार्क के अंदर हथियार के साथ दो युवक प्रवेश कर गये हैं. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस गोलघर परिसर में पहुंची. पुलिस को देखते ही दोनों युवक भागने लगे. इस पर पुलिस टीम ने दौड़ाकर इन युवकों को पकड़ा और इनकी तलाशी ली गई. इस दौरान रणधीर कुमार नाम के युवक की कमर से एक लोडेड पिस्टल बरामद हुआ."-अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी

भाई की हुई थी हत्या, बदला लेने के लिए रखता था हथियारःप्रारंभिक पूछताछ में रणधीर कुमार ने बताया कि उसके खिलाफ बुद्धा कॉलोनी थाने में हत्या, आर्म्स एक्ट और शराब बरामदगी मामले को लेकर कई केस दर्ज है. इन मामलों वह कई बार जेल भी जा चुका है. पुलिस पूछताछ में रणधीर ने बताया कि उसके भाई की हत्या वर्ष 2021 में कर दी गई थी और उसके बाद वह प्रतिद्वंद्वियों से बचने के लिए लुक छिप कर रह रहा था. अपनी सुरक्षा और अपने प्रतिद्वंद्वियों से बदला लेने के लिए वह हर समय अपने साथ पिस्टल और गोली रखा करता था. सोमवार को अपनी गर्लफ्रेंड से अपने दोस्त सोनू के साथ मिलकर गोलघर पार्क में अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था, इसी दौरान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें-खुद की पहचान खो रहा पटना को पहचान देने वाला ऐतिहासिक गोलघर

ABOUT THE AUTHOR

...view details