पटना:बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के नौवें दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न (Peaceful Exam Concluded on Ninth Day of Intermediate Exam) हुई. प्रदेश के 1,471 परीक्षा केंद्रों पर शुक्रवार को इंटरमीडिएट की वार्षिक परीक्षा हुई. इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा में इस बार 13,45939 परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. राजधानी पटना में 84 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जहां परीक्षा के नौवें दिन शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई. प्रदेश भर में कदाचार करते पकड़े जाने पर भागलपुर और नालंदा से 1-1 यानी कुल दो छात्र निष्कासित हुए.
ये भी पढ़ें-इंटरमीडिएट एग्जाम: बक्सर में पहले दिन एक भी छात्र नहीं हुआ निष्कासित, शांतिपूर्ण संपन्न हुई परीक्षा
नालंदा में 1 परीक्षार्थी दूसरे के बदले परीक्षा देते पकड़ा गया. परीक्षा के नौवें दिन प्रथम पाली में समाजशास्त्र और द्वितीय पाली में एनआरबी के तहत पूर्वर्ती परीक्षार्थियों के लिए पुराने पैटर्न पर हिंदी विषय की परीक्षा आयोजित की गई थी. बिहार इंटरमीडिएट परीक्षा के दसवें दिन यानी शनिवार को दो पाली की परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रथम पाली में वाणिज्य संकाय के परीक्षार्थियों के लिए एकाउंटेंसी विषय और कला संकाय के परीक्षार्थियों के लिए फिलॉसफी (दर्शनशास्त्र) विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी. द्वितीय पाली में विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय के पूर्ववर्ती परीक्षार्थियों के लिए एमबी के तहत 50 अंकों के लिए तीन विषय जिसमें वैकल्पिक अंग्रेजी, उर्दू और मैथिली की परीक्षा आयोजित की जाएगी.