बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में अपार्टमेंट में लगी आग, मां-बेटे की मौत - danapur latest news

दानापुर के आर्यसमाज के पास एसके पुरम, लेन नम्बर-2 में स्थित शुशीला आनंद अपार्टमेन्ट में भीषण आग लग गई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है आग लगने के बाद फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई.

अपार्टमेंट में लगी भीषण आग
अपार्टमेंट में लगी भीषण आग

By

Published : Apr 19, 2021, 8:49 AM IST

Updated : Apr 19, 2021, 10:46 AM IST

पटना(दानापुर):इस वक्त की बड़ी खबर दानापुर से आ रही है, जहां आर्यसमाज के पास एसके पुरम, लेन नम्बर-2 में स्थित शुशीला आनंद अपार्टमेन्ट मेंभीषण आग लग गई है. इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है. मृतक मां-बेटे बताए जा रहे हैं.

इस घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है आग लगने के बाद फ्लैट में सिलेंडर ब्लास्ट कर गया. जिसमें झुलसकर दो लोगों की मौत हो गई.

देखें EXCLUSIVE वीडियो

इसे भी पढ़ेंःकोरोना से बिहार के पूर्व शिक्षा मंत्री सह तारापुर विधायक मेवालाल चौधरी का निधन

सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट में लगी आग
घटना दानापुर के आरपीएस मोड़ के पास स्थित सुशीला आनंद होम अपार्टमेंट की है. स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह अचानक उन्होंने अपार्टमेंट के फ्लैट से आग की लपटें और धुआं उठते देखा. आनन-फानन में आग बुझाने की कोशिश शुरू कर दी गई. इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस और अग्निशमन विभाग को दी गई. जिसके बाद आधा दर्जन से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई और घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन इस हादसे में दो जानें चली गई हैं.

मौके पर पहुंची पुलिस टीम

इसे भी पढ़ेंः 2 किमी के अंदर CM नीतीश के 8 कार्यालय, विपक्ष का तंज- बादशाह से सवाल नहीं

सिलेंडर फटने से घायल, इलाज के दौरान मौत
बताया जाता है कि जिस फ्लैट में आग लगी, उसमें बबन शर्मा अपने परिवार के साथ रहते थे. घर में रखे सिलेंडर ब्लास्ट की चपेट में आने से बबन शर्मा की एक बेटी और नाती बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में इलाज के लिए उन्हें नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. लेकिन जिंदगी और मौत से जूझते हुए दोनों की मौत हो गई. इधर बताया जा रहा है कि इस अगलगी में लाखों की संपत्ति का नुकसान भी हुआ है. मौके पर पुलिस की टीम मौजूद है. मामले की जांच की जा रही है.

राहत-बचाव कार्य करती पुलिस
Last Updated : Apr 19, 2021, 10:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details