बिहार

bihar

ETV Bharat / city

UNLOCK-1: पहले दिन पटना एयरपोर्ट से 2 जोड़ी नए विमान सेवा की शुरुआत - 2 जोड़ी नई विमान सेवा की शुरुआत

पटना एयरपोर्ट पर अभी भी सामान्य रूप से सभी शहरों के लिए उड़ान बहाल नहीं हो पाई है. धीरे-धीरे विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है.

patna
patna

By

Published : Jun 1, 2020, 12:06 PM IST

पटना:अनलॉक-1 का पहला चरण शुरू होते ही पटना एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाले विमानों की संख्या बढ़ा दी गई है. सोमवार से गो एयर के 3 विमान और इंडिगो के 1 विमान का परिचालन शुरू हो गया है. कोलकाता के लिए अभी तक विमान सेवा की शुरुआत नहीं हुई थी. इंडिगो ने आज से कोलकाता के लिए इसकी विमान-सेवा शुरू की है.

सामान्य रूप से बहाल नहीं हो पाई है उड़ान सेवा
पटना एयरपोर्ट पर अभी भी सामान्य रूप से सभी शहरों के लिए उड़ान बहाल नहीं हो पाई है. धीरे-धीरे विमानों की संख्या बढ़ाई जा रही है. अभी भी कई ऐसे शहर हैं जहां की हवाई कनेक्टिविटी पटना से शुरू नहीं हो पाई है. रविवार को ही यात्रियों की संख्या कम होने के कारण पटना से हैदराबाद का विमान रद्द कर दिया गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

राज्य में अनलॉक-1 के तहत ट्रेन और बस की सुविधा बहाल
लंबे वक्त के बाद राज्य में अनलॉक-1 के तहत ट्रेन और बस की सुविधा बहाल की गई है. उम्मीद है कि इसका असर हवाई सेवा पर भी पड़ेगा और पटना से बाहर जाने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details