पटना(मसौढ़ी):जिले में दो अलग-अलग जगहों पर करंट लगने से दो की मौत हो गई. घटना मसौढ़ी अनुमंडल की है. बताया जाता है कि दोनों ही लोग शौच के लिए खेत में गए थे तभी बिजली का तार उनपर गिर गया और उनकी जान चली गई. घटना से बाद से गांव में मातम का माहौल है.
मसौढ़ी: शौच के दौरान शरीर पर गिरा बिजली का तार, करंट लगने से 2 लोगों की मौत - बिजली विभाग की लापरवाही
मसौढ़ी अनुमंडल में दो अलग-अलग जगहों पर बिजली के तार की चपेट में आने से दो लोगों की जान चली गई. घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
पहला मामला
पहली घटना धनरुआ थाना क्षेत्र के खडीहा गांव का है. मृतक की पहचान अर्जुन पासवान के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार अर्जुन पासवान शौच के लिए खेतों में जा रहे थे. उस दौरान काफी बारिश हो रही थी. खेत में जाने के दौरान तेज बारिश और हवा की वजह से बिजली का तार टूट कर उनके शरीर पर गिर गया. जिससे उनको जोरदार करंट लगा और उनकी मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची धनरुआ थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दूसरी घटना
वहीं दूसरा मामला अनुमंडल के पिपरा थाना क्षेत्र के राजघाट नवादा गांव का है. परिजनों की मानें तो विश्वकर्मा पासवान शौच के लिए खेत गया था. इस दौरान बिजली की तार टूटकर उनके शरीर पर गिर पड़ा. हजारों वोल्ट का तार गिरते ही उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामले की सूचना मिलते ही पिपरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.