पटना :मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Patna Meteorological Department) के मुताबिक विगत 24 घंटों के दौरान राज्य का मौसम शुष्क रहा. न्यूनतम तापमान में पूर्वानुमान के अनुरूप आंशिक गिरावट दर्ज की गई. सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.0 डिग्री सेल्सियस गया में दर्ज की गई. प्रदेश में न्यूनतम तापमान दक्षिणी बिहार में 10 से 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज की गई .वहीं उत्तरी बिहार में न्यूनतम तापमान 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. अधिकतम तापमान में भी बीते 24 घंटे के अंदर आंशिक वृद्धि दर्ज की गई. पटना एवं पूर्णिया सहित राज्य के कुछ हिस्सों में हल्के स्तर का कोहरा देखा गया.
ये भी पढ़ें- बिहार में ठंड का मौसम आते ही बढ़ने लगे सर्दी-बुखार के मामले, बरतें ये सावधानी
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के मौसम वैज्ञानिकों ने जानकारी दी कि मौसमी आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार गुरुवार को राज्य में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक पूर्वी एवं उत्तर पूर्वी हवा का प्रवाह देखने को मिलेगा. ऐसे में अगले 2 से 3 दिनों तक प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ रहेगा. प्रदेश में आसमान में आंशिक बादल छाए रहने का भी अनुमान है. इसके साथ ही सुबह के समय हल्के स्तर का कोहरा और धुंध छाए रहने का भी पूर्वानुमान है.
अगले 24 घंटों में न्यूनतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन नहीं होने की संभावना है. 5 दिसंबर को पूर्वी बिहार के हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना दिख रही है.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP