पटना: बिहार विधानसभाकी कार्यवाही 11 बजे प्रश्नकाल से शुरू होगी. आज सदन में ग्रामीण कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, पंचायती राज सहित आठ विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. दूसरे हाथ में वित्तीय वर्ष 2021- 22 के आय व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और सरकार का उत्तर भी होगा. ऐसे सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं.
बजट सत्र का 18वां दिन
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 18वां दिन है. आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी. प्रश्नकाल में अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न लाए जाएंगे. आज ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, पंचायती राज विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, पथ निर्माण विभाग, भवन निर्माण विभाग और श्रम संसाधन विभाग के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी का बड़ा हमला, कहा- नीतीश कुमार हैं सबसे बड़े शराब माफिया
प्रश्नकाल के बाद शून्यकाल और फिर ध्यानाकर्षण होगा. ध्यानाकर्षण में भी सरकार की तरफ से सदस्यों के प्रश्न का विस्तृत उत्तर दिया जाएगा. दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2021 22 के आय-व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर होगा. गौरतलब है कि सरकार ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के सभी विभागों के बजट पर सदन से अनुमति ले ली है.
ये भी पढ़ें-तेजस्वी के बयान से सदन में हंगामा, सत्ता पक्ष ने कहा- ऐसी शर्त पर नहीं चलने देंगे सदन
कार्यवाही हंगामेदार होने के आसार
विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. मंगलवार को मुख्यमंत्री के विभाग के बजट पर चर्चा के दौरान जमकर हंगामा हुआ था. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मंत्री पर आरोप लगाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री से भी सफाई दिलाई थी और उसी के बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के बीच ही मुख्यमंत्री के विभाग के बजट के साथ शेष बचे हुए विभागों के बजट सदन से पास हुए थे. आज भी विपक्ष की ओर से सरकार को घेरने की कोशिश होगी.