पटना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि लॉक डाउन के दौरान कुल 1 हजार 821 एफआईआर और 1 हजार 860 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. लोग अभी भी अपने घरों से निकल रहे हैं. जबकि कोरोना वायरस जैसे महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की जा रही है.
पटना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अब तक 1860 लोगों को किया गिरफ्तार - Corona virus
पटना पुलिस मुख्यालय ने आंकड़ा जारी करते हुए कहा कि बताया कि 24 मार्च से मंगलवार तक कुल 1821 लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया है. 1860 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 57 हजार 767 वाहनों को जब्त किया गया है.
![पटना: लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस ने अब तक 1860 लोगों को किया गिरफ्तार lock down](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7072339-398-7072339-1588686342708.jpg)
13 करोड़ रुपये से ज्यादा का वसूला गया जुर्माना
पटना पुलिस मुख्यालय ने लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले पूरे बिहार का आंकड़ा जारी करते हुए बताया कि 24 मार्च से मंगलवार तक कुल 1 हजार 821 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं पूरे बिहार में 1 हजार 860 लोगों की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही 57 हजार 767 वाहनों को जप्त किया गया है. कुल 13 करोड़ 00 लाख 95 हजार 174 रुपये का फाइन भी काटा गया है. सिर्फ मंगलवार की बात करें तो 41एफआईआर और 57 लोगों की गिरफ्तारी की गई है.
कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर पहुंची 535
गौरतलब है कि सरकार के लाख मना करने के बावजूद भी आम जनता घर से निकलने से परहेज नहीं कर रही है. इसका नतीजा है कि बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. बिहार में कोरोना वायरस के पॉजिटिव की संख्या बढ़कर 535 हो गई है जिसमें 4 की मौत हो चुकी है और 119 लोग ठीक होकर घर जा चुके है.