पटना: प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 3048 नए मामले ( 3048 New Corona Case in Bihar ) सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण की रफ्तार देखें तो प्रत्येक घंटे 127 कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं. यानी कि हर मिनट दो से अधिक संक्रमित मामले मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर (Third Wave of Corona in Bihar) की यह रफ्तार दूसरी लहर से 64 फीसदी अधिक है. संक्रमण कितनी तेज है, इस बात का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि मार्च के आखिरी सप्ताह में जब दूसरी लहर की शुरुआत हुई थी, तब पहले 15 दिनों में 5743 नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें: पटना में कोरोना पॉजिटिव 3 महिलाओं ने बच्चों को दिया जन्म, जानें नवजातों की रिपोर्ट
इस बार विगत 15 दिनों में 9447 मामले सामने आ गए हैं. 21 दिसंबर को प्रदेश में जहां एक्टिव मामले 488 थे वहीं, 7 दिनों में ही 7 जनवरी को यह बढ़कर 8489 हो गए हैं. रिकवरी रेट गिरकर 97.20% पर आ गई है.
राजधानी पटना की बात करें तो प्रदेश के 8489 एक्टिव मामलों में 5074 एक्टिव मामले पटना में ही है. बीते 24 घंटे में पटना में 1314 नए मामले (1314 corona positive in Patna) सामने आए हैं. जिसमें 20 डॉक्टर भी शामिल है. एनएमसीएच के 12 चिकित्सक, आईजीआईएमएस के 5 चिकित्सक और पीएमसीएच के तीन चिकित्सकों की रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई. इसी के साथ एनएमसीएच में इस साल अब तक पॉजिटिव पाये गये चिकित्सकों की संख्या 300 से अधिक हो गई है. पटना जिले में ही लगभग 400 चिकित्सक अभी कोरोना पॉजिटिव हैं.