पटना: दानापुर अनुमंडलीय अस्पतालमें मंगलवार को 188 लोगों का कोरोना जांच किया गया. जिसमें 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. पॉजिटिव आने वाले लोगों को डॉक्टरों ने होम क्वारंटाइन की सलाह दी. लोगों के परिवार के अन्य सभी सदस्यों और उसके संपर्क में आने वाले लोगों को जांच की सलाह दी.
ये भी पढ़े: पटना: एम्स में कोरोना से IAS अधिकारी और सब इंस्पेक्टर की मौत
188 लोगों ने कराया पंजीयन
अनुमंडलीय अस्पताल में मंगलवार को 188 लोगों ने पंजीयन कराया. जिसमें से 58 लोगों ने आरटीपीसीआर जांच कराया. जबकि 130 लोग एंटीजन जांच कराया. जांच के बाद 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आया है. अस्पताल के हेल्थ मैनेजर ने इसकी पुष्टि की है. पॉजिटिव आने वाले लोगों को डॉक्टरों की ओर से आवश्यक सलाह एवं आवश्यकतानुसार दवा आदि दिया गया.
ये भी पढ़े: बिहार में मंगलवार को कोरोना के 4,157 नए मामले आए सामने, अकेले पटना में 1,205 मरीज मिले
अस्पताल में लोगों की लग रही भीड़
अस्पताल में कोरोना टीकाकरण एवं जांच को लेकर लोगों की प्रतिदिन भीड़ लग रही है. अस्पताल के प्रबंधक सीमा ने बताया कि अस्पताल में 340 लोगों को वैक्सीन दिया गया. वहीं 188 लोगों का कोराना जांच किया गया. जिसमें 13 नए संक्रमित सामने आये.