पटना:राजधानी पटना में रविवार को 13 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज (13 New Corona Positive cases) मिले हैं, जिसमें शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के एजी कॉलोनी का 1 साल का मासूम भी शामिल है. एजी कॉलोनी में सर्वाधिक 7 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव (Corona Report Positive)आई है, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि पटना की एजी कॉलोनी नया हॉट स्पॉट बन रहा है. टीके की डबल डोज लेने वाले तीन डॉक्टर भी इस संक्रमण से नहीं बच पाए हैं.
ये भी पढ़ें-कोरोना की डबल डोज लेने वाले तीन डॉक्टर कोरोना संक्रमित, पॉजिटिव रिपोर्ट से बढ़ी चिंता
पटना जिला सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमारी ने 13 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि की है. इसके साथ ही बताया कि 13 पॉजिटिव में दो मासूम शामिल है. एजी कॉलोनी में ही एक 7 साल की मासूम भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. एजी कॉलोनी के आसपास के इलाके पटेल नगर और आशियाना दीघा में तीन लोग पॉजिटिव मिले हैं.
स्वास्थ्य विभाग की माने तो कॉलोनी में जो लोग पॉजिटिव मिले हैं, उनमें से अधिकांश लोगों के घर में हाल के दिनों में शादी समारोह का आयोजन हुआ है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग के लिए कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करना चुनौती बन गया है. बता दें कि रविवार को प्रदेश भर में कोरोना के 19 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 80 हो गई है.