बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम जारी, रोज मिल रहे हैं हजारों कोरोना संक्रमित - Sanitization in Patna

बिहार में सबसे ज्यादा कोरोना मरीजों की पुष्टि पटना में हो रही है, लिहाजा अब शहर को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसके लिए नगर निगम के 1200 कर्मियों को लगाया गया है.

शहर को किया जा रहा सैनिटाइज
शहर को किया जा रहा सैनिटाइज

By

Published : Apr 23, 2021, 8:36 PM IST

पटनाःकोरोना संक्रमणकी चेन को तोड़ने के लिए नगर निगम प्रशासन लगातार शहर को सैनिटाइज करने में लगा हुआ है. निगम का दावा है कि हर दिन लगातार 12 सौ से अधिक कर्मी शहर को सैनिटाइज करने में लगे हुए हैं. बहुत जल्द शहर में संक्रमण के आंकड़ों में कमी आने की संभावना है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Corona Update: बिहार में बेकाबू हुआ कोरोना वायरस, NMCH में हर घंटे एक मरीज की मौत

सैनिटाइजेशन में जुटे हजारों कर्मचारी
पटना नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य इंद्रदीप चंद्रवंशी ने कहा कि शहर को संक्रमण से मुक्त करना एक बड़ी चुनौती है. निगम प्रशासन की तरफ से 700 से अधिक कर्मचारी हाथ के मशीन से सैनिटाइज करने का काम कर रहे हैं. वहीं 500 से अधिक जो कर्मी बड़ी गाड़ियों के शहर को संक्रमण मुक्त बनाने में जुटे हैं.

इंद्रदीप चंद्रवंशी, स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य

रोज मिल रहे हजारों मरीज
राजधानी पटना में लगातार कोरोना संक्रमण अपना पांव पसार रहा है. हर दिन शहर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. रोज हजारों की संख्या में संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. ऐसे में शहरवासी काफी डरे और सहमे हुए हैं. वहीं नगर निगम के कर्मचारी इस चेन को तोड़ने के लिए युद्ध स्तर पर सैनिटाइजेशन का काम करने में जुटे हैं. हर वार्ड के गली-मोहल्ले और सड़कों को सैनिटाइज किया जा रहा है.

सड़कों को सैनिटाइज करते कर्मी

इसे भी पढ़ेंः बिहार को 194 मीट्रिक टन ऑक्सीजन का आवंटन, जल्दी ही पहुंचेगा 24,604 रेमडेसिविर का डोज: मंगल पांडे

कंटेनमेंट जोन पर विशेष नजर
सैनिटाइजेशन के क्रम में संक्रमित पाए गए लोगों के घरों और आसपास के इलाकों का ध्यान रखा जा रहा है. कंटेनमेंट जोन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. पूरे इलाके को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही इस कार्य में लगे नगर निगम के कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए प्रशासन के द्वारा पीपीई किट भी दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details