पटना:नालंदा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को पूरी तरह से कोविड अस्पताल बना दिया गया है. लेकिन यहां मरीजों के परिजनों के ठहरने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई थी. ईटीवी भारत ने अस्पताल में इलाज कराने आए परिजनों की समस्या को प्रमुखता से उठाया था. इसके बाद नगर निगम की ओर से 12 बेड का शेड बनाया गया है.
अस्पताल में मरीज इलाज के लिए वार्ड के अंदर चले जाते हैं. लेकिन उन परिजनों को क्या, जो चिलचिलाती धूप, रात में सड़क के किनारे दिन और रात काटने को मजबूर थे. मरीजों के परिजनों मे ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.