पटना: बिहार विधानसभा में 11 बजे से प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होगी और शिक्षा विभाग, खान एवं भूतत्व विभाग मद्य निषेध एवं उत्पाद विभाग सहित एक दर्जन विभागों के प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका संबंधित विभाग के मंत्री जवाब देंगे. दूसरे हाफ में ऊर्जा विभाग के बजट पर चर्चा होगी और विभागीय मंत्री फिर जवाब देंगे. ऐसे सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. विपक्षी सदस्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और नारेबाजी करेंगे.
विधानमंडल की कार्यवाही का 13वां दिन
बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज 13वां दिन है और पहले प्रश्नकाल होगा फिर शून्यकाल और उसके बाद ध्यानाकर्षण होगा. दूसरे हाफ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी. 11 बजे से प्रश्नकाल शुरू होगा, अल्प सूचित और तारांकित प्रश्न लाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: विधान परिषद में राजद नेता पर भड़के CM नीतीश, कहा- चुप हो जाओ और बैठ जाओ
आज शिक्षा विभाग, खान भूतत्व विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, समाज कल्याण विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, परिवहन विभाग, साइंस एंड टेक्नोलॉजी विभाग और कला संस्कृति एवं युवा विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे, जिसका सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'BJP के दबाव में फ्रस्ट्रेट हो गए हैं मुख्यमंत्री, विपक्ष पर उतार रहे हैं गुस्सा'
प्रश्नकाल की समाप्ति के बाद शून्य काल होगा, जिसमें तत्कालिक विषयों को सदस्य उठाएंगे और फिर ध्यानाकर्षण में सरकार विस्तृत रूप से उत्तर देगी. दूसरे हाफ में ऊर्जा विभाग, मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, योजना एवं विकास विभाग के बजट लाए जाएंगे, जिस पर चर्चा के बाद सरकार के तरफ से उत्तर होगा.
12 मार्च के स्थान पर 13 मार्च को होगी विस की कार्यवाही
बिहार विधानसभा की कार्यवाही 24 मार्च तक चलना है और कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में सोमवार को फैसला हुआ है कि अब 12 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही स्थगित रहेगी. 12 मार्च के स्थान पर 13 मार्च को विधानसभा की कार्यवाही संचालित की जाएगी. सदस्यों की मांग पर सर्वसम्मति से फैसला हुआ है.