पटना:बिहार विधानसभा की कार्यवाही का आज दसवां दिन है. 11 बजे से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. कृषि सहित सात विभागों के प्रश्नों का संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. दूसरे हाफ में राजस्व एवं भूमि सुधार, श्रम संसाधन सहित कई विभागों के बजट पर चर्चा होगी. विधानसभा की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं. वैसे देखा जाए तो इस बार विपक्ष की रणनीति बदली-बदली लग रही है. प्रश्नकाल बेरोकटोक चल रहा है.
ये भी पढ़ें - NDA विधायकों ने भी बिहार विधानसभा में सरकार से पूछे कड़े सवाल
बजट सत्र का आज दसवां दिन
बिहार विधान सभा बजट सत्र का आज दसवां दिन है. प्रश्नकाल से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. प्रश्नकाल में कृषि विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, नगर विकास एवं आवास विभाग और सहकारिता विभाग के प्रश्नों को सदन में लाया जाएगा और संबंधित विभाग के मंत्री उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल होगा और फिर उसके बाद ध्यानाकर्षण में भी कई प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी. दूसरे हाफ में विभागीय बजट पर चर्चा होगी, जिसमें राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग, श्रम संसाधन विभाग, वित्त विभाग, पेंशन और वाणिज्य कर विभाग का बजट शामिल है.
ये भी पढ़ें-बजट सत्र में विपक्ष की बदली रणनीति, कई सालों बाद प्रश्नकाल नहीं हो रहा बाधित
बेरोकटोक चल रहा है प्रश्नकाल
पिछले 9 दिनों में सदन की कार्यवाही पर विपक्ष के हंगामे का बहुत ज्यादा असर नहीं पड़ा है, ऐसे हंगामे जरूर हुए हैं. विपक्ष की ओर से कई प्रश्नों पर सरकार को घेरने की कोशिश भी हुई है. सदन के बाहर और सदन के अंदर प्रदर्शन और नारेबाजी भी विपक्ष ने किया है. लेकिन प्रश्नकाल बाधित नहीं हुआ है.