बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी करा सकते हैं COVID का इलाज, 110 बेडों का अस्थाई अस्पताल शुरू

कोरोना के कारण बिगड़ते हालात को देखते हुए पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को 110 बेडों की क्षमता वाला कोविड केयर अस्पताल के रूप में विकसित किया गया है. वहीं जल्द ही मेदांता अस्पताल को भी शुरू कर दिया जाएगा.

पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बना कोविड केयर सेंटर
पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंपलेक्स में बना कोविड केयर सेंटर

By

Published : May 3, 2021, 4:28 PM IST

Updated : May 3, 2021, 7:03 PM IST

पटनाःस्वास्थ्य विभागकोरोना मरीजों के लिए बेड की संख्या बढ़ाने में जुटी है. आईजीआईएमएस के बाद पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भी अस्थाई रूप से अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया गया है. अब सरकार की तैयारी मेदांता अस्पताल को कोविड केयर सेंटर के रूप में शुरू करने की है.

इसे भी पढ़ेंः ग्राउंड जीरो की हालात का जायजा लेने पटना की सड़कों पर उतरे CM नीतीश

110 बेडों का अस्थाई अस्पताल शुरू
राज्य सरकार ने राजधानी के कंकड़बाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स क्लब को कोविड-19 मरीजों के उपचार के लिए सोमवार से शुरू किया है. यहां अस्थाई रूप से फिलहाल कोविड मरीजों के लिए 110 बेडों की व्यवस्था की गई है. वहीं स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने दल बल के साथ पहुंचकर अस्थाई अस्पताल का जायजा लिया. साथ ही जल्द ही जय प्रभा मेदांता अस्पताल को भी कोविड मरीजों के लिये शुरू करने की बात कही है.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पटना की 105 वर्षीय बुजुर्ग ने जीत ली कोरोना से जंग

मेदांता अस्पताल भी शीघ्र होगा शुरू
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा कि कोरोना के कारण हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. सरकार स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है. कोरोना मरीजों के लिए बेडों की संख्या बढ़ाने के लिए सरकार ने पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स को अस्थाई कोविड अस्पताल के रूप में विकसित किया है, वहीं बहुत जल्द मेदांता अस्पताल को भी कोरोना अस्पताल के रूप में शुरू किया जाएगा.

Last Updated : May 3, 2021, 7:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details