पटना :अगर आप स्वास्थ्य क्षेत्र में अपना भविष्य बनाना (Job In Bihar) चाहते हैं तो आपके लिए अच्छा मौका आने वाला है. बिहार के सरकारी अस्पतालों में 10 हजार नौकरियां (Health Workers Will Appointed In Bihar) मिलने वाली है. इस बाबत स्वास्थ्य विभाग ने तकनीकी सेवा आयोग (टीएससी) को अपनी अनुशंसा भेज दी है. एक्स-रे तकनीशियन और ओटी असिस्टेंट के लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
ये भी पढ़ें - Job Alert : रेलवे के 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
वित्त विभाग की मिल चुकी है मंजूरी :यहां यह बताना भी जरूरी है कि स्वास्थ्यकर्मियों की नियुक्ति को लेकर तैयार प्रस्ताव पर पहले ही विधि एवं वित्त विभाग की मंजूरी मिल चुकी है. इसके साथ साथ स्थायी नियुक्ति के लिए सामान्य प्रशासन विभाग की भी मंजूरी ली गयी है. जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पतालों में एक्स-रे तकनीशियन के 8 हजार से ज्यादा और ओटी असिस्टेंट के 1 हजार से ज्यादा नियुक्ति को लेकर प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
2 सप्ताह के अंदर आवेदन होगा आमंत्रित :मिल रही जानकारी के अनुसार, दो सप्ताह के अंदर इन पदों (लगभग 9130) के लिए तकनीकी सेवा आयोग द्वारा आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे. इसके अलावा फर्मासिस्ट, ईसीजी सहायक, लैब तकनीशियन और ड्रेसर के रिक्त पदों के लिए भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. यहां भी जल्द ही नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.