पटनाः कोरोना संक्रमण में गिरावट के साथ ही शादी-विवाह जैसी गतिविधियां एक बार फिर से बढ़ने लगी है. लग्न के कारण सोने-चांदी के आभूषणों की मांग बढ़ी है. इसी के साथ सोने-चांदी के कीमतों में उतार-चढ़ाव (Gold And Silver Rate In Bihar) भी जारी है. गुरुवार को पटना में 24 कैरेट सोने का रेट 49200 रुपया प्रति 10 ग्राम है. वहीं 22 कैरेट सोने का रेट 46310 प्रति 10 ग्राम है. दुकान खोलने और बन्द करने को लेकर राज्य सरकार की ओर से प्रतिबंध हटा दिए जाने से दुकानदारों को थोड़ी राहत मिली है.
ये भी पढ़ें- बिहार में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रम करने वाले लोगों को थाना को करना होगा इन्फॉर्म : DGP
चांदी के रेट में भी लगातार उतार-चढ़ाव जारी है. आज चांदी 61800 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. मकर संक्रांति के बाद से ही शादी-विवाह के लिए सोने-चांदी के आभूषणों की खरीदारी में तेजी आने लगती है. धार्मिक मान्यताओं के खरमास समाप्ति के बाद से ही सभी मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.
ये भी पढ़ें- Gold Price: शादी के सीजन में सोने-चांदी के आभूषणों की बढ़ी डिमांड, जानिए आज क्या है भाव