बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना: राजद विधायक से 10 लाख रंगदारी की मांग, कार्रवाई में जुटी पुलिस - राजद विधायक

भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. उसमें रंगदारी नहीं देने पर बम और गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी.

विधायक

By

Published : Sep 13, 2019, 6:31 PM IST

पटना:भोजपुर के बड़हरा राजद विधायक सरोज यादव के सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई. यह घटना उस वक्त की है, जब विधायक अपने दानापुर थाना क्षेत्र के आवास पर थे. उन्होंने दानापुर थाने में इस मामले की प्राथमिकी दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है. वहीं, सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने जल्द से जल्द इस मामले का खुलासा करने की बात कही है.

राजद विधायक से मांगी 10 लाख की रंगदारी

सुस्त कार्रवाई का आरोप लगाया
राजद विधायक सरोज यादव से उनके सरकारी नंबर पर मैसेज कर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी. उसमें रंगदारी नहीं देने पर बम और गोलियों से उड़ा देने की धमकी दी गई थी. मैसेज में अपराधी ने अपना एकाउंट नम्बर और आईएफएससी कोड भी अंकित किया है. जिसमें रुपए डालने की बात कही गई है. विधायक ने बिहार की पुलिस पर आरोप लगाया है कि बिहार की पुलिस काफी सुस्त है. जिस कारण यहां की पुलिस को किसी भी मामले में कार्रवाई करने में काफी लंबा समय लग जाता है.

सिटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार

सीटी एमपी ने आरोपों को गलत बताया
सीटी एसपी पश्चिमी अभिनव कुमार ने विधायक के आरोपों को गलत बताते हुए जल्द से जल्द मामले की कार्रवाई करने की बात की. उन्होंने कहा कि केस दर्ज होते ही इस मामले की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. विधायक जी को जिस नंबर से मैसेज आया है, उसे निगरानी के लिए भेज दिया गया है. साथ हीं, जिस नाम से मैसेज आया है, उसकी सत्यता की जांच के लिए पुलिस रिकॉर्ड खंगाल रही है.

बहरहाल इस घटना के बाद से विधायक सरोज यादव और उनका पूरा परिवार दहशत में है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details