बिहार

bihar

ETV Bharat / city

डीजल ऑटो को स्वच्छ ईंधन में कनवर्ट कराने वाले 430 लाभुकों को 1.14 करोड़ का अनुदान - बिहार की खबरें

राजधानी पटना में प्रदूषण कम करने की दिशा में परिवहन विभाग डीजल ऑटो को स्वच्छ इंधन वाले ऑटो में कन्वर्ट कराने के लिए अनुदान दे रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

clean fuel
clean fuel

By

Published : Nov 3, 2021, 11:22 AM IST

पटना: राजधानी पटना में चल रहे डीजल चालित ऑटो को सीएनजी ( CNG ) में कन्वर्ट कराने वाले लाभुकों के बीच परिवहन मंत्री शीला कुमारी ( Transport Minister Sheela Kumari ) और परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ( Sanjay Agrawal ) के हाथों अनुदान का वितरण किया गया. परिवहन विभाग मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि शहरी क्षेत्रों मेें वाहन जनित प्रदूषण को नियंत्रित किये जाने तथा पूर्णतया स्वच्छ ईंधन (सीएनजी) आधारित व्यवसायिक वाहन (ऑटो) के परिचालन को बढ़ावा दिये जाने हेतु प्रोत्साहन योजना का सूत्रण किया गया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि राजधानी के करीब 75 प्रतिशत डीजल ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट कराया जा चुका है. सीएनजी किट रिट्रोफिटमेंट और डीजल या पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन को नये सीएनजी चालित तिपहिया वाहन के प्रतिस्थापन पर अब तक कुल 430 लाभुकों को 1 करोड़ 14 लाख 20 हजार रुपए अनुदान का भुगतान किया गया है. इसमें मंगलवार को 50 लाभुकों के बीच अनुदान का वितरण किया गया.

ये भी पढ़ें- अनंत नाम ही काफी है! गांव तो छोड़िए पूरे पंचायत में नहीं होगा मतदान... भाभी बनीं मुखिया

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के एडवाइजरी के अनुसार डीजल चालित तिपहिया वाहनों तथा पुराने पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों के परिचालन से पटना शहर की परिवेशीय गुणवत्ता पर प्रतिकूल असर पड़ रहा था. सीएनजी ऑटो के परिचालन से प्रदूषण में कमी आएगी और यात्रियों को जर्जर ऑटो में सफर से भी मुक्ति मिलेगी.

डीजल चालित ऑटो को प्रतिबंधित करते हुए इसके जगह सीएनजी चालित वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है. डीजल/पेट्रोल चालित ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट कराने वाले वाहन चालकों को राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी भी दी जा रही है. इन जगहों पर इलेक्ट्रिक व सीएनजी चालित बस ऑटो तथा बैट्री चालित तिपहिया वाहन के परिचालन को प्रोत्साहित किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Panchayat Election: 9 बजे तक 8% वोटिंग, मुजफ्फरपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट

परिवहन सचिव ने बताया कि वर्तमान में पेट्रोल चालित ऑटो को सीएनजी में कन्वर्ट करने का मार्केट में किट उपलब्ध है, परंतु डीजल चालित ऑटो को बदलकर बैटरी चालित ऑटो या सीएनजी चालित ऑटो को क्रय करने का विकल्प है ताकि प्रदूषण में कमी आ सके. इसके लिए राज्य सरकार ऑटो चालकों को सब्सिडी उपलब्ध करा रही है.

सीएनजी चालित वाहनों को आसानी से सीएनजी उपलब्ध कराया जा सके, इसके लिए पटना में पर्याप्त संख्या में सीएनजी स्टेशन खोलने की कार्रवाई की जा रही है. वर्तमान में पटना में 12 सीएनजी स्टेशन कार्यरत हैं, जो इस साल के अंत तक इसकी संख्या बढ़कर 18 हो जाएगी.

ये भी पढ़ें-पंचायत चुनाव का छठा चरण, मसौढ़ी में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

बता दें कि इस योजना के अंतर्गत डीजल चालित एवं पेट्रोल चालित तिपहिया वाहनों, मैक्सी कैब एवं मोटर कैब के ऐसे वाहन स्वामी, जिन्हें वर्तमान में पटना नगर निगम, दानापुर नगर परिषद, खगौल नगर परिषद एवं फुलवारीशरीफ नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत परिचालन के लिए सक्षम प्राधिकार से परमिट प्राप्त हो तथा वह वैधता अवधि के अन्तर्गत हो.

वाहन के अनुसार अनुदान की राशि

  • 7 व्यक्तियों के बैठान क्षमता ( चालक सहित ) वाले डीजल/पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन को सीएनजी चालित तिपहिया वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 40 हजार एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है.
  • 7 व्यक्तियों के बैठान क्षमता वाले पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन को सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है.
  • 7 व्यक्तियों के बैठान क्षमता वाले डीजल/पेट्रोल चालित तिपहिया वाहन को नये बैट्री चालित वाहन से प्रतिस्थापित करने पर 25 हजार एकमुश्त अनुदान दिया जा रहा है.
  • व्यवसायिक मोटर कैब/मैक्सी कैब में सीएनजी किट के रिट्रोफिटमेंट कराने पर 20 हजार रुपए एकमुश्त अनुदान दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details