बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में दो गुटों के गोलीबारी में किराना व्यवसाई को लगी गोली, PMCH में भर्ती - nalanda crime news

नालंदा में फायरिंग (Firing in Nalanda) में युवक के गर्दन में गोली लग गई. जिससे, युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जख्मी युवक को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) लाया गया. जहां से, डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए PMCH रेफर कर दिया.

गोलीबारी में निर्दोष किराना व्यवसाई को लगी गोली
गोलीबारी में निर्दोष किराना व्यवसाई को लगी गोली

By

Published : Jan 14, 2022, 11:03 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा (Crime in Nalanda) में दो गांवों के बच्चों के विवाद में फायरिंग करने का मामला सामने आया है. जिसमें, एक युवक की गर्दन में गोली लग गई. (Youth was Shot in Firing in Nalanda)राजगीर थाना क्षेत्र के कृपा बीघा और धर्मपुर गांव के बीच शुक्रवार की शाम किसी बात को लेकर विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया गया. गोलीबारी में किराना व्यवसाई के बेटे के गर्दन में गोली लग गई.

ये भी पढ़ें-अशोक पर दिए बयान से घिरे लेखक दया प्रकाश सिन्हा की सफाई- 'नहीं की औरंगजेब से तुलना, बेवजह घसीटा जा रहा'

'धर्मपुर गांव और कृपा बीघा गांव के बीच कुछ विवाद को लेकर गोलीबारी होने लगी. उसी दौरान एक गोली उनके बेटे के गर्दन में आ लगी और वह जख्मी होकर वहीं, गिर गया. जिसे इलाज कराने के लिए वो सदर अस्पताल लेकर आए.'- श्रवण साव, जख्मी सागर कुमार के पिता

नालंदा में दो गुटों के गोलीबारी में निर्दोष किराना व्यवसाई को लगी गोली

गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए आनन-फानन में परिजनों ने बिहार शरीफ सदर अस्पताल लाया. जहां से, बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल घटना स्थल पर तैनात कर दिए गए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, घायल युवक कृपा बीघा गांव निवासी श्रवण साव का 19 वर्षीय पुत्र सागर कुमार बताया जा रहा है. घटना के संबंध में जख्मी के पिता श्रवण साव ने बताया कि वह अपनी किराना दुकान को बंद कर रहे थे. उनका बेटा दुकान के बाहर खड़ा था. इस घटना में करीब 30 राउंड फायरिंग होने की बात पीड़ित के पिता के द्वारा बताई जा रही है.

'दोनों के बीच गोलीबारी हो रही थी. इसी में एक युवक को गोली लगी है. पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई है.'- दीपक कुमार, राजगीर थानाध्यक्ष

ये भी पढ़ें-BJP के 'संजय' ने CM नीतीश को बतायी शराबबंदी की हकीकत, बोले- मीडिया की दुनिया से बाहर आइये.. समझ में आ जाएगी

ये भी पढ़ें-मकर संक्रांति पर बिहार में इस बार नहीं पकी 'सियासी खिचड़ी', बड़े भाई का 'दही का टीका' किया गया याद

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details