नालंदाःबाइक सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े बिहार के नालंदा जिले में एक युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया. आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से युवक (Youth Shot By Criminals In Nalanda) को हिलसा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए युवक को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें- अररिया : क्रिकेट खेल रहे 12 साल के बच्चे को चाचा ने मारी गोली
घटना हिलसा थाना क्षेत्र के एकंगरसराय मार्ग के भट्ट बिगहा गांव की है. पीड़ित युवक की पहचान एकंगरसराय थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी अखिलेश प्रसाद के 30 वर्षीय पुत्र निरंजन कुमार के रूप में की गयी है. घटना की सूचना पाकर हिलसा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार सारण दल बल के साथ मौके पर और अस्पताल का निरीक्षण किया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.