बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या, घटना के बाद मौके पर फोर्स तैनात

नालंदा में युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या (Youth Murdered in Nalanda) करने का मामला सामने आया है. युवक घर से शाम में घूमने निकला था लेकिन घर वापस नहीं लौटा. घटना बिहार थाना क्षेत्र चाणक्य मैरिज हॉल अखाड़ा की है. हत्या के बाद इलाके में तनाव की स्थिति है. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी खबर....

युवक की निर्मम हत्या
युवक की निर्मम हत्या

By

Published : May 11, 2022, 11:04 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Nalanda) हैं. ताजा घटना में बदमाशों ने एक युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी. जिला मुख्यालय बिहार थाना क्षेत्र के अखाड़ा पर एक युवक को धारदार हथियार से अज्ञात बदमाशों ने हमला कर मौत की नींद सुला दिया. मृतक युवक का नाम बिट्टू कुमार पिता दिना प्रसाद है. युवक की उम्र 28 साल बताई जा रही है और वो लहेरी थाना क्षेत्र के कटरापर का रहने वाला था. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें-नालंदा में युवक की संदिग्ध मौत, कमरे में मिला शव

युवक की गला रेतकर निर्मम हत्या:घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि उनको एकाएक ग्रामीणों के द्वारा कॉल आया कि कोई आपके भाई को धारदार हथियार से मारकर अखाड़ा पर चाणक्य मैरिज हॉल के नजदीक फेंक दिया है. सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस की दी. घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाना मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की जांच में जुट गई है. घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

अपराधियों के हौसले बुलंद: गौरतलब है कि बिहार के नालंदा में अपराध के मामले बढ़ गए हैं. अपराधी सरेआम लूट और हत्या जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे है. कुछ दिल ही पहले 10 मई को जिले के पावापुरी थाना क्षेत्र के बकरा गांव में अज्ञात बदमाशों ने पूर्व जिला परिषद के पुत्र को दिनदहाड़े गोली मार (Youth Shot to Death) दी थी. जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने बदमाशों को पकडने के लिए पीछा किया लेकिन वे सभी भागने में सफल हो गए थे. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-वरमाला के दौरान फेन स्प्रे करना दूल्हे के भाई को पड़ा महंगा, स्टेज पर ही पीट-पीटकर हत्या

नोट- आपके शहर या क्षेत्र में कोई अपराध या हादसे की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी इस नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details