बिहार

bihar

ETV Bharat / city

Nalanda News: आर्मी की तैयारी के लिए गया था दौड़ लगाने, सड़क हादसे में मौत के बाद बवाल - नालंदा ताजा खबर

नालंदा में एक युवक की सड़क हादसे में मौत हो गयी. मृतक आर्मी की बहाली के लिए रोजाना दौड़ लगाने जाता था. मंगलवार को एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने उसे टक्कर मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी.

Nalanda
Nalanda

By

Published : Nov 30, 2021, 11:36 AM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा जिले से इस वक्त की बड़ी खबर (Nalanda latest news) आ रही है. आर्मी में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाने गये एक युवक की सड़क हादसे में मौत (Youth dies in Road Accident) हो गयी. मृतक का नाम नीतीश कुमार बताया जाता है. इस हादसे के बाद लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

ये भी पढ़ें: नालंदा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

मृतक के भाई जयपाल कुमार ने बताया कि नीतीश बड़ी पहाड़ी में किराए के मकान में रहकर आर्मी की तैयारी करता था. वह रोज सुबह दौड़ने के लिए निकलता था. उसी तरह आज भी दौड़ने के लिए गया था. दीपनगर थाना इलाके (Deepnagar police station area) के मामू भागना जानकी हॉस्पिटल के पास एक अज्ञात पिकअप वैन उसे टक्कर मार (Road Accident in Nalanda) दी. जिससे बुरी तरह से जख्मी हो गया. इलाज के क्रम में उसने दम तोड़ दिया.

इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने देवीसराय मोड़ के समीप एनएच-20 बाईपास रोड (NH-20 Bypass Road near Devisarai) पर शव रखकर मुआवजे की मांग की लेकर जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों की समझाने का प्रयास किया. समाचार लिखे जाने तक जाम नहीं हटा था. सड़क जाम के कारण कई किलोमीटर वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं.

ये भी पढ़ें: नालंदा में सड़क हादसा: हाईवे पर ट्रक से भिड़ी बाइक, 1 की मौत

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details