नालंदा:बिहार के नालंदा में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौतहो (Road Accident in Nalanda) गई. तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. इस घटना में युवक की मौत हो गई. हादसे के बाद स्थानीय लोग जबतक युवक को उठाकर अस्पताल ले गए तबतक उसकी मौत हो चुकी थी. जिस ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को रौंदा उसपर बालू लदा था. यह घटना दीपनगर थाना क्षेत्र मघड़ा गांव के पास की है.
ये भी पढ़ेंः नालंदा में ट्रैक्टर ने बाइक में मारी टक्कर, 1 की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
ट्रैक्टर पर बालू लदा थाः बालू लदे ट्रैक्टर ने दीपनगर थाना क्षेत्र के मघड़ा शीतला मैरिज हॉल के निकट एक बाइक सवार युवक को रौंद दिया. मृतक की पहचान राजीव कुमार (29) पिता देवेंद्र प्रसाद परबलपुर थाना क्षेत्र के अस्तूपुर गांव के रूप में हुई है. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां इलाज के क्रम में जाने के दौरान रास्ते में युवक की मौत हो गई. फिल्हाल पुलिस ट्रैक्टर को ज़ब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
परिजनों ने किया बवालःघटना के संबंध में पीड़ित परिजनों ने बताया कि दुर्गा पूजा को लेकर ज़िला प्रशासन की ओर से फोटोग्राफर के तौर पर काम कर अहले सुबह घर की ओर परबलपुर लौट रहा था. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बालू लदा ने युवक को रौंद दिया. मौत के बाद परिजनों ने किया डॉक्टर से बदसलूकी भी की. डाॅक्टरों पर लापरवाही का लगा आरोप.
ये भी पढ़ेंःRoad Accident In Nalanda : नालंदा में बाइकों की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 3 घायल