नालंदा:बिहार केनालंदा में डायन का (Crime In Nalanda) आरोप लगाकर कहीं महिला को बेरहमी से पीटा (Women Beaten In Nalanda) तो कहीं पीटकर जबरदस्ती जहर पिला दिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर परिवार के लोगों का बेरहमी से पिटाई करने का तो एक लड़की को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पहली घटना कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र की है. जहां एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसको ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर की है. जहां एक दिन पहले गोतिया के लोगों ने डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट किया.
ये भी पढ़ें-सारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस