बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में डायन बताकर महिला को पीटा, तो पाटीदारों ने लड़की को जहर पिलाया - ईटीवी बिहार न्यूज

नालंदा में डायन का आरोप लगाकर दो महिलाओं की पिटाई कर दी गई. वहीं एक महिला की पिटाई के साथ-साथ उसकी बेटी को जहर पिला दिया गया. घायल महिला के साथ साथ लड़की को भी इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में डायन का आरोप लगाकर पिटाई
नालंदा में डायन का आरोप लगाकर पिटाई

By

Published : Aug 25, 2022, 10:57 PM IST

नालंदा:बिहार केनालंदा में डायन का (Crime In Nalanda) आरोप लगाकर कहीं महिला को बेरहमी से पीटा (Women Beaten In Nalanda) तो कहीं पीटकर जबरदस्ती जहर पिला दिया. जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में जहां एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर परिवार के लोगों का बेरहमी से पिटाई करने का तो एक लड़की को जबरन जहर पिलाने का मामला सामने आया है. पहली घटना कल्याण बिगहा ओपी क्षेत्र की है. जहां एक महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसको ईंट-पत्थर से मार कर जख्मी कर दिया गया. वहीं, दूसरी घटना बिहार थाना क्षेत्र के टिकुली पर की है. जहां एक दिन पहले गोतिया के लोगों ने डायन का आरोप लगाकर महिला के साथ मारपीट किया.

ये भी पढ़ें-सारण: डायन का आरोप लगाकर महिला की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

नालंदा में महिला को डायन बताकर पिटाई :इस मामले में पीड़ित की बेटी ने बिहार थाना में अपने चाचा और चाची के खिलाफ आवेदन दिया गया. इस बात को नाराज चाच और चाचाी ने लड़की को पकड़कर जबरन उसे कीटनाशक दवाई पिला दिया. इसी दौरान उसकी मां वहां पहुंची और किसी तरह से स्थानीय लोगों की मदद से लड़की को इलाज के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) पहुंचाया.

लड़की को जहर पिलाया :अस्पताल मेंचिकित्सक लड़की की जान बचाने के लिए इलाज कर उसे हर संभव बचाने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं, इस मामले में टेलीफोनिक बातचीत में सदर डीएसपी डॉ. शिब्ली नोमानी ने कहा कि- 'मामले की जांच चल रही है, जांच के उपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ़ कठोर कारवाई की जाएगी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details