बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में डायन बता महिला की पिटाई, पीड़िता पावापुरी विम्स में भर्ती

नालंदा में डायन बिसाही का मामला (Witchcraft Case in Nalanda) सामने आया है. लोगों ने एक महिला को डायन बता पीट-पीट कर अधमरा कर दिया. महिला को पावापुरी विम्स में भर्ती किया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

नालंदा में डायन बता महिला की पिटाई
नालंदा में डायन बता महिला की पिटाई

By

Published : Oct 2, 2022, 7:00 AM IST

नालंदा: बिहार केनालंदा में डायनबता कर एक महिला की लोगों ने बेरहमी से पिटाई (Woman was beaten up for accused of witch ) कर दी. ग्रामीणों ने महिला पर डायन का आरोप लगाकर जमकर पीटा. पिटाई से गंभीर रूप से जख्मी महिला को पावापुरी विम्स में भर्ती कराया गया. वहां उसका इलाज चल रहा है. यह घटना नालंदा के पावापुरी सहायक थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

ये भी पढ़ेंः नालंदा में डायन बताकर महिला को पीटा, तो पाटीदारों ने लड़की को जहर पिलाया

पिटाई के बाद महिला हो गई अधमरीः परिजनों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने महिला पर डायन होने का आरोप लगाया. उसके बाद आक्रोशित होकर उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से महिला अधमरी हो गई. इसके बाद परिजनों ने आनन फानन में घायल महिला को पावापुरी स्थित भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया है. जहां महिला इलाजरत है. घटना को लेकर पीड़ित महिला के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दर्ज कराया है. वहीं, घटना को लेकर पावापुरी सहायक थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार नें जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित परिजनों ने आवेदन दिया है. घटना की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

गांव के कुछ लोगों के खिलाफ थाने में मामला दर्जः परिजनों के अनुसार गांव के ही रमन मांझी ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर महिला को डायन बताकर बुरी तरह पीटा. पिटाई के बाद महिला गंभीर रूप से घायल है. परिवार वालों ने पावापुरी सहायक थाने में मामला दर्ज करा दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

" पीड़ित महिला के परिजनों ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन दर्ज कराया है. घटना की जांच की जा रही है. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी"-रविन्द्र कुमार, थानाध्यक्ष, पावापुरी सहायक थाना

ये भी पढ़ेंःडायन का आरोप लगाकर महिला समेत चार लोगों की पिटाई, हालत गंभीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details