बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा : रास्ता विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या - आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज

लिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Nalanda
महिला की गोली मारकर हत्या

By

Published : Dec 23, 2019, 5:33 PM IST

नालंदा:जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव में दबंगो ने रास्ते के विवाद को लेकर एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. महिला की मौत के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों ने 8 आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

जानकारी देते परिजन

आठ राउंड फायिरंग से गांव में दहशत
घटना चिकसौरा थाना क्षेत्र के चंद्रपुर गांव की है. मृत महिला सावित्री देवी के परिजनों ने बताया कि गांव के ही विनोद यादव से जमीन पर रास्ता निकालने को लेकर पिछले एक महीने से विवाद चल रहा था. इसी को लेकर विनोद अपने कई साथियों के साथ सावित्री के घर आ धमका. जिसके बाद दबंगों ने घर पर धावा बोलकर एक के बाद एक आठ राउंड फायर कर दिए. गोली की तड़तड़ाहट सुन गांव और घर के बाकी सदस्य अंदर दुबक गए लेकिन इसी बीच विनोद ने सावित्री के सीने में दो गोलियां दाग दीं. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कई राउंड फायरिंग से इलाके में दहशत फैल गई.

नालंदा में रास्ते के विवाद को लेकर महिला की गोली मारकर हत्या

एक आरोपी गिरफ्तार
घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर आठ लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस के मुताबिक घटना में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. बांकी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details