नालंदा: जिले के कतरीसराय थाना क्षेत्र के कोयरीविगहा खंघा में भैंस चरा रही महिला की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई. वहीं, मेवेशी की भी बिजली के चपेट में आने से हो गई.
बताया जाता है कि मैरा गंव के भागन विगहा टोला निवासी मथुरा यादव की पत्नी रेखा देवी शुक्रवार को कोयरीविगहा गांव के खंघा में भैस चरा रही थी. इसी दौरान अचानक भैस बिजली का तार को छु गया. जब भैस छटपटाने लगी तब रेखा देवी उसे छुड़ाने के लिये गयी और बिजली के करंट के चपेट में आ गयी और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई.