बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में शार्ट सर्किट की चिंगारी से 15 बीघा में तैयार गेहूं की फसल राख

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से आग लगने (Fire in Nalanda) से 15 बीघा जमीन पर खड़ी फसल बर्बाद (crop burnt in Nalanda in 15 bigha field) हो गयी. ग्रामीणों और दमकल कर्मियों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन तब तक काफी नुकसान हो चुका था. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. पढ़ें पूरी खबर.

नालंदा में शॉर्ट सर्किट से आग
नालंदा में शॉर्ट सर्किट से आग

By

Published : Apr 15, 2022, 12:23 PM IST

नालंदा: नालंदा के करायपसुराय थाना क्षेत्र के परसुराय मौजा के दौलता खंदा में शार्ट सर्किट से लगी आग (Fire in Nalanda due to short circuit) से 15 बीघा खेत में तैयार गेहूं की फसल राख (Wheat crop burnt in Nalanda) हो गयी. इस संबंध में पीड़ित किसान संजय महतो, शत्रुघ्न पंडित, गया गोप, विजेंद्र पंडित ने कहा कि दौलता खंदा में स्थित गेहूं की तैयार फसल की खेत के ऊपर से गुजरी बिजली के तारों में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया. इससे आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. अचानक हुई अगलगी को लेकर ग्रामीण कुछ समझ पाते, इसके पहले ही आग की लपटों के कारण लगभग 15 बीघा खेत में तैयार गेहूं की फसल जल गयी.

ये भी पढ़ें: गोपालगंज में गेहूं की खेत में लगी भीषण आग, दमकल की 4 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया

विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप: मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तब तक पूरी फसल बर्बाद हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है. अंचलाधिकारी अभय कुमार ने इस संबंध में बताया कि किसानों की हुए नुकसान का जायजा लिया जा रहा है ताकि उन्हें उचित मुआवजा मिल सके. अगलगी की इस घटना से किसानों में मायूसी छाई हुई है.

ये भी पढ़ें:रोहतास: भीषण आग से 150 बीघे में लगी गेहूं की फसल जलकर राख, किसानों की मेहनत पर फिरा पानी

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details