बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: बालू का अवैध खनन रोकने पहुंची टीम पर फायरिंग - बालू माफिया ने दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की

खनन विभाग के सहायक निदेशक पंकज कुमार को पीपर और अंदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी. कार्रवाई करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीण बिना सच्चाई जाने उनसे भिड़ गए. विरोध करने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.

खनन की सूचना पर पहुंची टीम से मारपीट

By

Published : Nov 11, 2019, 3:18 PM IST

नालंदा: जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उतरथु गांव में रविवार को पीपर और अंदी बालू घाट बंद कराने पहुंचे ग्रामीणों ने खनन विभाग की टीम को पीट दिया. इस बीच किसी ने वहां फायरिंग कर दी. जिसमें दो मुंशी घायल हो गए. वहीं, फायरिंग से इलाके में अफरा-तफरी मच गई.

घटना की सूचना पर अधिकारियों संग पहुंचे थानाध्यक्ष खनन अधिकारी को भीड़ से बचाकर थाना ले आए. वहीं, पुलिस इस मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कर हमलावरों की पहचान में जुटी गई है.

खनन की सूचना पर पहुंची टीम से मारपीट

फायरिंग से मची अफरा-तफरी
रविवार को खनन विभाग के सहायक निदेशक पंकज कुमार को पीपर और अंदी घाट पर बालू खनन की सूचना मिली थी. कार्रवाई करने के लिए वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे थे. तभी ग्रामीण बिना सच्चाई जाने उनसे भिड़ गए. विरोध करने पर ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी. जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि फायरिंग में महादेव एनक्लेव के दो मुंशी जख्मी हो गए हैं. जिनका निजी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं, ग्रामीणों का आरोप है कि बालू माफिया ने दहशत फैलाने के इरादे से गोलीबारी की है.

मौके पर मौजूद ग्रामीण

पुलिस ने बचाया
घटना की सूचना मिलते ही एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल, डीएसपी इमरान परवेज और स्थानीय थानाध्यक्ष राकेश कुमार, बिंद, रहुई और अस्थावां थाना की पुलिस फोर्स संग मौके पर पहुंचे. जिसके बाद उन्हें भीड़ से बचाकर थाना ले जाया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में 17 नामजद और 50 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि हमला करने वालों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details