नालंदाःउपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) रविवार को नालंदा के राजगीर पहुंचे. मुख्य अतिथि के रूप में नालंदा विश्वविद्यालय का परिदर्शन किया. यहां आयोजित इंडिया फाउंडेशन के तत्वावधान में छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म सम्मेलन का उद्घाटन किया. इस दौरान अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार भी शामिल रहे. विशिष्ट अतिथियों में श्रीलंका सरकार के परिवहन मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची, इंडिया फाउंडेशन की निदेशक ललिता कुमार मंगलम भी उपस्थित थीं.
यह भी पढ़ें- उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने मोतिहारी में किया कई योजनाओं का शुभारंभ, छात्रों को दिए प्रमाण पत्र
इस कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्रीगण भी शामिल थे. बता दें कि आज 7 नवंबर को नालंदा विश्वविद्यालय की मेजबानी में छठे अंतरराष्ट्रीय धर्म धम्म कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन भारत के महामहिम उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने किया. उनके आगमन की तैयारियों को लेकर विवि द्वारा युद्ध स्तर पर तैयारियां पूरी की गई थी. इस सम्मेलन में देश विदेश के कई विद्वान और स्कॉलर शामिल हुए हैं.
विधि व्यवस्था और सुरक्षा को लेकर व्यापक इंतजाम किए गए थे. विवि परिसर में उपराष्ट्रपति के आगमन स्थल हेलीपैड से लेकर मुख्य कार्यक्रम स्थल, मंच, गेस्ट हाउस, लंच हॉल सहित अन्य गतिविधियों पर उच्च सुरक्षा का जबरदस्त प्रबंध किया गया था. वहीं मुख्य कार्यक्रम स्थल के पास नियंत्रण कक्ष बनाया गया था. कार्यक्रम स्थल पर कम्यूनिकेशन रूम की व्यवस्था की गई थी. जिसे हॉट लाइन, टेलिफोन, इंटरनेट, कंप्यूटर आदि अन्य आधुनिक टेलिकम्यूनिकेशन से लैस किया गया था.
इंडिया फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित यह तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन 7 से 9 नवंबर 2021 तक चलेगा. धर्म-धम्म परंपराएं लोगों की जीवन शैली सुधारने और महामारी के विनाशकारी प्रभाव से उबरने में अहम भूमिका निभा सकती है. यह सम्मेलन मानव और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को ध्यान में रखते हुए कोविड उपरांत की खुशहाल और स्वस्थ दुनिया बनाने में बड़ी भूमिका निभाएगा. सम्मेलन में स्वास्थ्य, मानव कल्याण, जलवायु परिवर्तन और सामाजिक सद्भाव से संबंधित अन्य विषयों पर भी विचार-विमर्श होगा. जानकारी दें कि विश्वविद्यालय में इस समय 30 से अधिक देशों के छात्र पढ़ रहे हैं.
बता दें कि सबसे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने विश्वविधालय परिसर में पौधरोपण किया. इस मौके पर उनके साथ राज्यपाल फागt चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, श्रीलंका के परिवहन मंत्री पविथ्रा वनियारच्ची के अलावे कुलपति प्रो. सुनैना सिंह, इंडिया फाउंडेशन के निदेशक ललिता कुमार मंगलम मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-बिहार दौरे पर उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मोतिहारी और नालंदा के कार्यक्रम में होंगे शामिल