बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा में बारात जाने के दौरान बस और बाइक में टक्कर, हादसे में दो युवकों की मौत - Two Youth Died In Road Accident

नालंदा में सड़क हादसा (Road Accident In Nalanda) हुआ है. एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें दोनों की घटनास्थल पर मौत हो गई. दोनों बारात में शामिल होने जा रहे थे. पढ़ें पूरी खबर....

नालंदा में दो की सड़क हादसे में मौत
नालंदा में दो की सड़क हादसे में मौत

By

Published : May 16, 2022, 4:36 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में दो युवकों की सड़क हादसे में मौत (Two Youth Died In Road Accident) हो गई. घटना हिलसा-फतुहा मुख्य मार्ग के डियांबा छिलका के पास की है. दोनों युवक बारात जाने के लिए अपने घर से बाइक से निकले थे लेकिन रास्ते में तेज रफ्तार बस ने जोरदार टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और दोनों को अस्पताल भेजा गया. जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

यह भी पढ़ें:सड़क हादसे में घायल युवक सड़क पर तड़प-तड़पकर मर गया, लोग बनाते रहे वीडियो

एक ही गांव के दोनों युवक:जानकारी के मुताबिक दोनों मृत युवक कराय परशुराय थाना इलाके के सलेमपुर विनसा गांव के निवासी है. जिनकी पहचान वरुण कुमार (20) पिता स्व इंद्रदेव पासवन और शुभम कुमार (18) पिता स्व कारू पासवन के रूप में हुई है. दोनों बाइक से नगरनौसा बारात जा रहे थे. तभी रास्ते में चंद्रकुरा पेट्रोल पम्प से बाइक में तेल भरवाने के लिए रूक गए. तेल लेने के बाद जैसे ही वे सड़क पर आए, विपरीत दिशा से आ रही बस ने बाइक में ठोकर मार दी.

यह भी पढ़ें:बच्चे को स्कूल से लेकर जा रहे थे घर, ट्रक ने स्कूटी को कुचला, पति की मौत, बच्चा और मां घायल

पुलिस मामले की जांच में जुटी:बाइक में ठोकर लगते ही दोनों युवक सड़क पर जा गिरे. जिसमें दोनों की गंभीर चोटें आई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को एम्बुलेंस से कराय परशुराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया. लेकिन इससे पहले ही दोनों की मौत हो चुकी थी. डॉक्टरों ने भी जांच के बाद मौत की पुष्टि की. पुलिस के अनुसार बस चालक मौके से फरार हो गया है. फिलहाल मामले की जांच चल रही है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details