बिहार

bihar

ETV Bharat / city

नालंदा: बच्चा विवाद में जमकर रोड़ेबाजी और चली गोलियां, आर्मी का जवान भी घायल

नालंदा में हर छोटी से छोटी घटना में गोलीबारी, रोड़ेबाजी और मारपीट की खबरें आम बात हो गई है. मंगलवार को भागन बिगहा थाना क्षेत्र के पिचासा गांव में दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई.

नालंदा
नालंदा

By

Published : May 5, 2020, 5:06 PM IST

नालंदा: भागन बिगहा थाना क्षेत्र के पिचासा गांव में मंगलवार को दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. बच्चों के विवाद में जमकर रोड़ेबाजी और गोलियां चलीं. इस घटना में दोनों पक्षों से 7 लोग घायल हो गए हैं. इनमें बच्चे, बूढ़े, महिला और एक आर्मी जवान भी घायल बताए जा रहे हैं.

जाति को लेकर हुई मारपीट
घटना के संबंध में दोनों पक्षों ने अलग-अलग दलील देते हुए कहा कि एक पक्ष लगातार महादलित परिवारों के लोगों को उनके महादलित होने का ताना देते थे. मंगलवार को जब इसका विरोध किया तो उनलोगों ने इनके साथ मारपीट की. इसके बाद मामले ने तूल पकड़ लिया.

आर्मी जवान के साथ हाथापाई
वहीं, घायल आर्मी जवान ने कहा कि रात में अक्सर इन लोग गाली-गलौज करते हैं. जब आर्मी जवान ने इसका विरोध किया तो लोगों ने आर्मी जवान के साथ मारपीट की. घटना में जवान रवि कुमार घायल हो गए हैं. घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी विधि व्यवस्था, थानाध्यक्ष समेत कई सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले को शांत करवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details