नालंदा:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के गृह जिले नालंदा में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खुली है. बार-बार बिहार स्वास्थ्य विभाग की किरकिरी होने के बावजूद भी सिस्टम (Poor Health System in Nalanda) सो रहा है. इस बार मामला नालंदा जिले के सदर अस्पताल बिहार शरीफ का है. जहां इमरजेंसी वार्ड में बेड खाली होते हुए भी मरीज का इलाज खटिया पर किया जा रहा है. यह कोई नया मामला नहीं है, इससे पहले भी स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को लेकर जो दावे किए जाते हैं, वो बिल्कुल ही उसका उल्टा है.
ये भी पढ़ें-देख लीजिए CM साहब.. ये है नालंदा की हालत! मौत के बाद भी नहीं मिली एम्बुलेंस, परिजन ठेले पर ले गए शव
नालंदा में मरीज का खटिया पर इलाज: बताया जा रहा है कि संपत्ति के विवाद में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट व लाठी डंडे चले थे, जिसमें एक पक्ष की ओर से 4 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू किया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजकर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई. पूरा मामला जिले के थरथरी थाना क्षेत्र बांसडीह गांव का बताया जा रहा है. जहां घायल मरीज का खटिया पर इलाज किया जा रहा है.