नालंदा:बिहार के नालंदा में गुरुवार से नेचर सफारीका ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू (Ticket of Nature Safari Online Available) हो गया है. राजगीर जेठीयन मार्ग पर बने नेचर सफारी का ऑनलाइन टिकट पर्यटक घर बैठे बुक करा सकते हैं. लंबे समय से सैलानी इसकी मांग करते आ रहे थे, जिसे अब वन विभाग की ओर से ट्रायल बेसिस पर गुरुवार शाम 5 बजे से शुरू कर दिया गया है. www.naturesafari.in पर लॉग इन कर सैलानी नेचर सफारी के लिए बुकिंग करा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक
नेचर सफारी की ऑनलाइन होगी बुकिंग:दरअसल, दूर दराज से आने वाले सैलानियों को टिकट के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता था. अहले सुबह से ही टिकट कटाने के लिए पर्यटकों की लंबी कतार लग जाती थी. इसके बावजूद कुछ लोग इस से वंचित रह जाते थे. प्रत्येक दिन 1000 सैलानियों को ही नेचर सफारी में एंट्री दी जाती है. जिसके कारण बहुत सारे सैलानी नेचर सफारी का लुत्फ उठाए बिना ही निराश होकर लौट जाते थे.
रोज नेचर सफारी में 1000 लोगों की होती है एंट्री: नालंदा डीएफओ विकास अहलावत ने गुरुवार को बिहार शरीफ स्तिथ डीएफओ कार्यालय में कहा कि- 'गुरुवार शाम 5:00 बजे से ट्रायल बेसिस पर नेचर सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई जा सकती है. 3 दिनों तक का टिकट उपलब्ध रहेगा. सैलानी ऑनलाइन टिकट लेकर निश्चिंत होकर नेचर सफारी का आनंद उठा पाएंगे.'
ग्लास ब्रिज पर सेल्फी लेना पसंद करते हैं लोग:नेचर सफारी के अंदर बने ग्लास ब्रिज की एक झलक पाने और उस पर चढ़कर सेल्फी लेने के लिए पर्यटक खासे उत्साहित रहते हैं. इसे लेकर आए दिन हजारों की संख्या में पर्यटक राजगीर पहुंचते हैं. टिकट नहीं मिलने से वे निराश होकर लौट जाते थे. अब यह झंझट वन विभाग की ओर से दूर कर दी गई है. 50 रुपये की एंट्री टिकट के साथ मनोरंजन और एडवेंचर के अलग-अलग टिकट दर रखे गए हैं.