बिहार

bihar

ETV Bharat / city

अब घर बैठे राजगीर नेचर सफारी का टिकट करें बुक, पर्यटकों के लिए शुरू हुई ऑनलाइन सेवा - ईटीवी न्यूज

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर (International Tourist Place Rajgir) में नेचर सफारी का आनंद (Enjoy Nature Safari in Nalanda) हर कोई लेना चाहता है. पर्यटकों के लिए ऑनलाइन बुकिंग सेवा शुरू हो गई है. सैलानी गुरुवार शाम पांच बजे से ऑनलाइन बुकिंग कर सकेंगे. पढ़ें पूरी खबर..

अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर
अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर

By

Published : Mar 31, 2022, 6:49 PM IST

नालंदा:बिहार के नालंदा में गुरुवार से नेचर सफारीका ऑनलाइन टिकट मिलना शुरू (Ticket of Nature Safari Online Available) हो गया है. राजगीर जेठीयन मार्ग पर बने नेचर सफारी का ऑनलाइन टिकट पर्यटक घर बैठे बुक करा सकते हैं. लंबे समय से सैलानी इसकी मांग करते आ रहे थे, जिसे अब वन विभाग की ओर से ट्रायल बेसिस पर गुरुवार शाम 5 बजे से शुरू कर दिया गया है. www.naturesafari.in पर लॉग इन कर सैलानी नेचर सफारी के लिए बुकिंग करा सकते हैं.

ये भी पढ़ें-राजगीरः नेचर सफारी का CM नीतीश ने किया उद्घाटन, कहा- आकर्षित होंगे पर्यटक

नेचर सफारी की ऑनलाइन होगी बुकिंग:दरअसल, दूर दराज से आने वाले सैलानियों को टिकट के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ता था. अहले सुबह से ही टिकट कटाने के लिए पर्यटकों की लंबी कतार लग जाती थी. इसके बावजूद कुछ लोग इस से वंचित रह जाते थे. प्रत्येक दिन 1000 सैलानियों को ही नेचर सफारी में एंट्री दी जाती है. जिसके कारण बहुत सारे सैलानी नेचर सफारी का लुत्फ उठाए बिना ही निराश होकर लौट जाते थे.

रोज नेचर सफारी में 1000 लोगों की होती है एंट्री: नालंदा डीएफओ विकास अहलावत ने गुरुवार को बिहार शरीफ स्तिथ डीएफओ कार्यालय में कहा कि- 'गुरुवार शाम 5:00 बजे से ट्रायल बेसिस पर नेचर सफारी के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग कराई जा सकती है. 3 दिनों तक का टिकट उपलब्ध रहेगा. सैलानी ऑनलाइन टिकट लेकर निश्चिंत होकर नेचर सफारी का आनंद उठा पाएंगे.'

ग्लास ब्रिज पर सेल्फी लेना पसंद करते हैं लोग:नेचर सफारी के अंदर बने ग्लास ब्रिज की एक झलक पाने और उस पर चढ़कर सेल्फी लेने के लिए पर्यटक खासे उत्साहित रहते हैं. इसे लेकर आए दिन हजारों की संख्या में पर्यटक राजगीर पहुंचते हैं. टिकट नहीं मिलने से वे निराश होकर लौट जाते थे. अब यह झंझट वन विभाग की ओर से दूर कर दी गई है. 50 रुपये की एंट्री टिकट के साथ मनोरंजन और एडवेंचर के अलग-अलग टिकट दर रखे गए हैं.

नेचर सफारी की सुंदरता लोगों का मन मोह लेती है:नेचर सफारी के अंदर ग्लास स्काईवॉक, सस्पेंशन ब्रिज, जीप लाइन/ फ्लाइंग फॉक्स, जीप स्काई बाइकिंग, राइफल शूटिंग, वॉल क्लाइंबिंग, आर्चरी, बैटरी व्हीकल साइकल, बंबू वुडन/ मड हट मौजूद है. गौरतलब है कि पंच पहाड़ियों से घिरी अंतरराष्ट्रीय पर्यटन स्थल राजगीर के स्काईवॉक ग्लास ब्रिज (Skywalk Glass Bridge) को देखने भारी संख्या में सैलानी आते हैं. राजगीर के प्राकृतिक सौंदर्य का सैलानी लुत्फ उठाने लगे हैं. स्काईवॉक ग्लास ब्रिज से प्रकृति की गोद में बसे राजगीर की नैसर्गिक छटा को लोग नजदीक से निहार रहे हैं.

CM नीतीश कुमार ने किया था उद्घाटन: बात दें कि बीते 26 मार्च 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा नेचर सफारी ग्लास ब्रिज (Glass Bridge) का उद्घाटन किया गया था. उसके बाद 27 मार्च 2021 से आम लोगों के लिए इसे खोल दिया गया था. लेकिन पर्यटकों की भीड़ उमड़ने के साथ ही कोरोना के मामले तेजी से बढ़ने लगे थे. जिसके कारण 15 अप्रैल 2021 को इसे बंद कर दिया गया था.

कोरोना संक्रमण को लेकर बंद था सफारी:कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद 1 सितंबर 2021 से कोरोना गाइडलाइन के अनुसार इसे पर्यटकों के लिए फिर से खोल दिया गया था. जिसके बाद देश के विभिन्न क्षेत्रों से ग्लास स्काईवॉक का लुत्फ उठाने पर्यटक राजगीर पहुंचने लगे है. इसके अलावा राजगीर आने वाले पर्यटक पांडू पोखर, वेणु वन, रोपवे और घोड़ा कटोरा झील का भी आनंद उठा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-नीतीश कैबिनेट की बैठक में 14 एजेंडों पर मुहर, राजगीर नेचर सफारी में 38 पदों के सृजन की स्वीकृति

ये भी पढ़ें-नेचर सफारी की जमीन को नालंदा में स्थानांतरित करने के लिए लिखा पत्र

सनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details