नालंदाः बिहार के नालंदा (Accident in Nalanda) जिले के चंडी थाना क्षेत्र के गौढापर इलाके में सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के काफिले की एक गाड़ी दूसरी गाड़ी से टकरा गई. इस घटना में दूसरे गाड़ी में बैठे तीन लोग जख्मी हो गए. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. क्षतिग्रस्त गाड़ी को क्रेन के माध्यम से खेत से निकाला गया. इस कारकेड में सीएम नीतीश कुमार मौजूद नहीं थे.
यह भी पढ़ें- 5 लोग वैशाली से जा रहे थे दार्जलिंग, 30 फीट नीचे गिरी कार
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीएम की सुरक्षा में लगी टीम बांका में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का जायजा लेने जा रही थी. इसी दौरान कारकेड की जाइलो गाड़ी सामने से आ रही स्विफ्ट डिजायर से टकरा गई. टक्कर लगते ही स्विफ्ट डिजायर पलटकर खेत में चली गई.