नालंदा:बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुए हादसे में (Three People Died in Separate Accidents in Nalanda) तीन लोगों की मौत हो गई.गिरियक थाना क्षेत्र के काली विगहा के नजदीक सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार (Road Accident in Nalanda) हाईवा की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मौत के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया.
ये भी पढ़ें-VIDEO: देखिए किस तरह मुजफ्फरपुर में आग बबूला हुए नीतीश कुमार, ये थी वजह..
मृतक की पहचान सोहसराय थाना के लोहगानी निवासी सीताराम पासवान के पुत्र गौतम कुमार के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि युवक अपने घर से राजमिस्त्री के साथ काम करने के लिए बस पर सवार होकर गिरियक गया था. जहां, बस से उतरने के बाद सड़क पार करने के दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित हाईवा ने युवक को कुचल दिया. मौके पर ही युवक की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. घटना से नाराज लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर सोहसराय चौक करुणाबाग मोड़ पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना मिलते ही सोहसराय थानाध्यक्ष सुरेश प्रसाद मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया.