नालंदा:मूर्ति विसर्जन(Ganesh Idol Immersion) के दौरान नदी में डूबी तीन बच्चियों के शवों को निकाला गया है. गोताखोरों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद किया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि 2 बच्चों को गोताखोरों ने बचा लिया लेकिन 3 बच्चियों को नहीं बचाया जा सका. ज्यादा देर तक पानी में डूबे रहने के चलते तीनों की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-VIDEO : नालंदा में खाद के लिए सड़क पर किसान, समझाने गए ASI को लोगों ने लाठी-डंडे से पीटा
तीनों शवों को लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. वहीं प्रशासन ने परिजनों को आपदा के तहत दी जाने वाली देने की बात कही है. दरअसल,जिले के बेन थाना क्षेत्र के बनिया बीघा गांव के समीप मुहाने नदी में 5 बच्चे डूब गए. जिसमें से 2 बच्चों को ग्रामीणों की मदद से बचा लिया गया. बाकि 3 बच्चों की मौत हो गई थी.